
भारत बनाम श्रीलंका: कोहली ने टी-20 के लिए मांगा ब्रेक, वनडे के लिए रहेंगे उपलब्ध- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ जल्द ही लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलनी है जिसके लिए टीम का चयन जल्द हो सकता है। इससे पहले एक बड़ी खबर आई है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 3 जनवरी से शुरू हो रही टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगे।
कोहली ने टी-20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर भी टी-20 सीरीज नहीं खेली थी, लेकिन इसके बाद बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में वापसी की थी।
वनडे सीरीज
वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे कोहली
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने टी-20 सीरीज के लिए ब्रेक मांगा है, लेकिन वह 10 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। टीम के स्थाई कप्तान रोहित शर्मा भी टी-20 सीरीज मिस कर सकते हैं क्योंकि वह अब तक अपनी फिटनेस साबित नहीं कर पाए हैं।
टी-20 सीरीज में हार्दिक पंड्या कप्तानी कर सकते हैं और टीम में अधिकतर उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है जो न्यूजीलैंड दौरे पर गए थे।