अगली खबर

ईशान किशन लगा सकते हैं वनडे में तिहरा शतक, सुनील गावस्कर का बड़ा दावा
लेखन
नीरज पाण्डेय
Dec 27, 2022
05:29 pm
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2022 समाप्त हो चुका है और इसकी समाप्ति पर सुनील गावस्कर से भारत का इस साल का सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी चुनने को कहा गया।
सोनी स्पोर्ट्स पर गावस्कर ने खिलाड़ी चुनने के साथ ही उसके लिए एक बड़ा दावा भी कर दिया है। गावस्कर ने ईशान किशन को सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी चुना और साथ ही यह भी कहा कि किशन वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक लगा सकते हैं।
बयान
किशन लगा सकते हैं वनडे में तिहरा शतक- गावस्कर
गावस्कर ने कहा, "उन्होंने 35-36 ओवर में ही दोहरा शतक पूरा कर लिया था और यदि रुके होते तो शायद वनडे का पहला तिहरा शतक लगा देते। जिस तरीके से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं ऐसा जरूर होगा। उनके पास मैदान के चारों ओर खेलने की शानदार कला है।"
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में ओपनिंग करते हुए किशन ने 131 गेंदों में 210 रनों की धुंआधार पारी खेली थी, जिसमें 24 चौके और 10 छक्के शामिल थे।