भारतीय क्रिकेट टीम में चयन के लिए पास करना होगा यो-यो और डेक्सा टेस्ट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2023 की शुरुआत धमाकेदार तरीका से की है और कई बड़े फैसले लिए हैं। बोर्ड के चेयरमैन, टीम के कप्तान और हेडकोच के बीच हाल ही में रीव्यू मीटिंग में ये फैसले लिए गए। बोर्ड ने यो-यो टेस्ट की वापसी कराई है जिसे कोरोना ब्रेक के बाद बंद कर दिया गया था। इसके अलावा अब डेक्सा टेस्ट भी किया जाएगा जिससे हड्डी का स्कैन होगा और उसकी मोटाई पता चल सकेगी।
भारत के लिए काफी अहम ये साल
यह साल भारत के लिए काफी अहम होने वाला है क्योंकि साल के अंत में भारत में वनडे विश्व कप खेला जाना है। एक दशक से ICC खिताब के लिए तरस रही भारतीय टीम के लिए सूखे को खत्म करने का इससे अच्छा मौका शायद ही आएगा। इसके अलावा टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जा सकती है और पिछली बार फाइनल गंवाने वाली गलती इस बार नहीं दोहराना चाहेगी।