श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले ट्रेनिंग पर लौटे रोहित शर्मा, अपनी फिटनेस पर दिया अपडेट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज मिस करने के बाद श्रीलंका के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज में रोहित की वापसी की उम्मीद है।
सीरीज के लिए टीम चयन से पहले रोहित ने खुद अपनी रिकवरी को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने चाहने वालों को बताया है कि वह वापसी की राह पर हैं।
अपडेट
इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करके रोहित ने दिया अपडेट
रोहित ने इंस्टाग्राम पर अपनी ट्रेनिंग की फोटो पोस्ट की है और उन्होंने बताया है कि वह वापसी की राह पर हैं।
भले ही रोहित ने टीम चयन से ठीक पहले ये अपडेट दी है, लेकिन उनका 3 जनवरी से शुरू हो रही टी-20 सीरीज से बाहर रहना तय है।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में चोटिल होने वाले रोहित का अंगूठा पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है। वे श्रीलंका के खिलाफ वनडे में वापसी कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट