अगले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाना BCCI की योजना में शामिल- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारत और पाकिस्तान की टीमें लंबे समय से एक-दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेल रही हैं। दोनों देश सिर्फ ICC टूर्नामेंटों में ही आमने-सामने होते हैं।
इस बीच एक अहम खबर ने सबका ध्यान खींचा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले साल का क्रिकेट कार्यक्रम जारी किया है।
इस कार्यक्रम के तहत भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 में भाग लेगी, जो पाकिस्तान में आयोजित होगा।
आइये आपको देते हैं इस मामले की अधिक जानकारी।
रिपोर्ट
क्या पाकिस्तान जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम?
अब बड़ा सवाल ये है कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 में भाग लेने के लिए पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी?
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम एशिया कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो भारत पूरे 14 साल बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर कोई क्रिकेट मैच खेलेगी।
BCCI ने अगले साल का क्रिकेट कार्यक्रम जारी किया जिसमें इस टूर्नामेंट का भी विशेष तौर पर जिक्र है।
सरकार
अंतिम फैसला सरकार ही करेगी
क्रिकेट पंडितों का मानना है कि BCCI इस मामले में चाहे कितने ही बड़े दावे करे, लेकिन टीम को पाकिस्तान भेजने का अंतिम निर्णय भारत सरकार ही लेगी।
ताजा हालात ये हैं कि दोनों देशों के बीच हर स्तर की बातचीत बंद है। अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पर दोनों देशों के प्रतिनिधि आपस में बातचीत तक नहीं करते।
BCCI ने खुद इस टूर्नामेंट को लेकर यह कहा था कि यह हमेशा की तरह भारत सरकार की मंजूरी के अधीन होगा।
जानकारी
वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा अगला एशिया कप
एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। अगले साल वनडे विश्व कप का आयोजन होगा, जिसके तहत टीमें ज्यादा से ज्यादा वनडे मैच खेलने पर ध्यान केंद्रित करेंगी। 2022 में टी-20 विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर सभी टीमों में ज्यादातर टी-20 मैच खेले।
जानकारी
अगले साल इन बड़े टूर्नामेंट में भाग लेगी भारतीय क्रिकेट टीम
18 अक्टूबर को होने वाली BCCI की वार्षिक आम बैठक (AGM) से पहले राज्य संघों को बोर्ड की ओर से अगले साल के क्रिकेट कार्यक्रम की सूची भेजी गई है।
इस सूची के तहत भारतीय क्रिकेट टीमें (महिला और पुरुष) 2023 में निम्नलिखित ICC आयोजनों में भाग लेगी:-
महिला टी-20 विश्व कप (दक्षिण अफ्रीका)
महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप (दक्षिण अफ्रीका)
एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) (पाकिस्तान)
वनडे क्रिकेट विश्व कप (भारत)
भिड़ंत
टी-20 विश्व कप में आमने सामने होंगे भारत-पाकिस्तान
एशिया कप 2023 में तो अभी काफी वक्त है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच इसी महीने जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी।
ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 में दोनों टीमें 23 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी।
पिछले साल इसी टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से एकतरफा हार झेलनी पड़ी थी।
हाल ही में एशिया कप के दौरान दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ीं थी, एक मैच भारत ने जीता था और दूसरा पाकिस्तान ने।