रणजी ट्रॉफी: कार्तिक बिस्वाल ने लगाया पहला शतक, हरियाणा के खिलाफ उड़ीसा ने ली बढ़त
उड़ीसा के 25 वर्षीय बल्लेबाज कार्तिक बिस्वाल ने रणजी ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ खेलते हुए शानदार शतक लगाया है। पांचवें नंबर पर खेलते हुए कार्तिक ने 177 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली, जिसमें 14 चौके शामिल रहे। दाएं हाथ के बल्लेबाज कार्तिक ने अपने तीसरे फर्स्ट-क्लास मैच में पहला शतक लगाया है। लिस्ट-ए क्रिकेट में भी उन्होंने सात मैचों में एक शतक लगाया है।
उड़ीसा ने ली है मैच में बढ़त
हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निशांत सिंधु की 142 रनों की शानदार पारी की बदौलत 338 रन बनाए थे। जवाब में उड़ीसा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीसरे दिन ही मैच में बढ़त ले ली है। खबर लिखे जाने तक उड़ीसा ने 407/8 का स्कोर बना लिया है और 69 रनों की अहम बढ़त हासिल की है। कार्तिक के अलावा चार अन्य बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए हैं।