अगली खबर

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: दूसरे टेस्ट में डेवोन कोन्वे ने लगाया करियर का छठा अर्धशतक
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 02, 2023
12:30 pm
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कोन्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरा टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाया है। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में कीवी टीम बल्लेबाजी करते हुए 110 से अधिक रन बना चुकी है।
कोन्वे ने 78 गेंदों में अपना छठा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया जिसमें सात चौके और एक छक्के शामिल रहे। पहले टेस्ट की पहली पारी में भी कोन्वे ने शानदार अर्धशतक लगाया था।
पहला टेस्ट
पहले टेस्ट में शतक से चूके थे कोन्वे
पहले टेस्ट की पहली पारी में कोन्वे 92 के स्कोर पर आउट हुए थे और एक बेहतरीन शतक से चूक गए थे। हालांकि, अपनी उस पारी के दौरान ही उन्होंने टेस्ट में 1,000 रन पूरे कर लिए थे और सबसे तेज ऐसा करने वाले कीवी बल्लेबाज बने थे। कोन्वे ने 19 पारियों में 1,000 रन पूरे किए थे।
12वां टेस्ट मैच खेल रहे कोन्वे 1,100 रनों के करीब हैं और अब तक तीन शतक लगा चुके हैं।