
रणजी ट्रॉफी: जम्मू-कश्मीर के कप्तान शुभम खजुरिया ने विदर्भ के खिलाफ लगाया शतक
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के कप्तान शुभम खजुरिया ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में विदर्भ के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया है। उन्होंने 177 गेंद में 109 रन बनाए।
दूसरी पारी में टीम के लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन कप्तान शुभम ने एक छोर संभालकर अपने फर्स्ट-क्लास करियर का छठा शतक लगाया है। 27 वर्षीय शुभम इस फॉर्मेट में 54 मैचों में 3,000 से अधिक रन बना चुके हैं।
शुभम के शतक के बावजूद जम्मू की हालत अच्छी नहीं है।
लेखा-जोखा
दबाव में है जम्मू-कश्मीर की टीम
जम्मू-कश्मीर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 191 के स्कोर पर ही सिमट गई थी जिसके जवाब में विदर्भ ने 272 रन बनाकर 81 रनों की बढ़त हासिल की।
दूसरी पारी में एक बार फिर जम्मू के बल्लेबाजों ने निराश किया और शुभम को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज 25 रन का भी योगदान नहीं दे पाया।
जम्मू-कश्मीर की टीम दूसरी पारी में 221 पर ऑलआउट हो गई और अब विदर्भ को जीत के लिए 141 रन बनाने हैं।