टेस्ट क्रिकेट में सफल भारतीय गेंदबाज हैं अश्विन, उनकी उपलब्धियों पर एक नजर
अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले केवल चौथे भारतीय गेंदबाज बने हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हुए डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन ये कीर्तिमान स्थापित किया था। वह भारत की ओर से टेस्ट में सबसे तेज 100, 200, 300 और 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा भी उन्होंने कई उपलब्धियां अपने नाम की हैं। उन पर एक नजर डालते हैं।
अश्विन ने किया यादगार टेस्ट पर्दापण
अश्विन ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने अपने पहले टेस्ट में कुल नौ विकेट लिए और भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। इसके साथ ही अश्विन टेस्ट पर्दापण पर 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बने थे। उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा 22 विकेट लिए और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए थे।
सबसे तेज 100, 200 और 300 विकेट लेने वाले भारतीय हैं अश्विन
पर्दापण के महज दो साल बाद ही अश्विन ने अपने 18वें टेस्ट में 100वां विकेट लिया। वह ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बने थे। साल 2016 में अश्विन ने सिर्फ 37 टेस्ट में 200 विकेट के आंकड़े को छूआ और हरभजन सिंह (46) को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बने थे। उन्होंने एक साल बाद इतिहास रचा और सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट (54 मैच) पूरा करने वाले खिलाड़ी बन गए थे।
400 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय हैं अश्विन
अश्विन अब सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट (77) लेने वाले भारतीय और मुथैया मुरलीधरन (72) के बाद विश्व के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज हैं। वह 400+ विकेट लेने वाले अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434) और हरभजन सिंह (417) के बाद केवल चौथे भारतीय हैं।
पिछले दस सालों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं अश्विन
साल 2011 में पर्दापण करने के बाद से ही अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना वर्चस्व बनाके रखा है। अपने पदार्पण के बाद से, उन्होंने टेस्ट विकेट (24.95 के औसत से 401 विकेट) में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस सूची में अन्य गेंदबाज नाथन लियोन (391), स्टुअर्ट ब्रॉड (385), जेम्स एंडरसन (371) और रंगना हेराथ (323) हैं। अश्विन के जबरदस्त आंकड़े उनकी प्रतिभा की कहानी बयां करते हैं।
अश्विन ने पूरे किए 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट
मोटेरा टेस्ट में अश्विन ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। वह (603) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 या उससे अधिक विकेट लेने वाले केवल पांचवें भारतीय गेंदबाज बने। वह कुंबले (956), हरभजन (711), कपिल देव (687) और जहीर खान (610) के एलीट ग्रुप में शामिल हुए।
अश्विन की अन्य उपलब्धियों पर एक नजर
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अश्विन ने शतक लगाया और गेंदबाजी में पांच विकेट लिए। उन्होंने यह कारनामा तीन बार किया है। उनसे ज्यादा सिर्फ इयान बॉथम (5) ऐसा कर चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि अश्विन विश्व क्रिकेट के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके 400 से ज्यादा विकेट और कम से कम पांच शतक हैं। उनसे पहले इस सूची में कपिल देव हैं, जिन्होंने 434 विकेट और आठ शतक लगाए हैं।