भारत बनाम इंग्लैंड: पहले टेस्ट में नहीं मिला कुलदीप को मौका, ऐसी रही दिग्गजों की राय
क्या है खबर?
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाज अपने घरेलू परिस्थितियों में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे।
शुक्रवार से शुरू हुए चेपक टेस्ट में भारतीय टीम में आर अश्विन, शाहबाज नदीम और वाशिंगटन सुंदर के रूप में तीन स्पिनर खेले।
लम्बे समय से बेंच पर बैठे चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को एक बार फिर टीम में मौका नहीं मिल सका।
इस पर दिग्गजों ने अपनी राय रखी है।
विराट कोहली
कुलदीप को लेकर क्या बोले थे कप्तान कोहली ?
चेपक टेस्ट की शुरुआत से ही पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि स्पिनर कुलदीप यादव इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम की योजनाओं में शामिल हैं।
हालांकि, उन्हें पहले टेस्ट में शामिल नहीं किया गया।
बता दें कि कुलदीप ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
वह पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी बेंच पर ही बैठे रह गए थे।
आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल
पूर्व सलामी बल्लेबाज और वर्तमान कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए कुलदीप को क्या करना चाहिए? जब अश्विन और जडेजा की जोड़ी एक साथ खेलती है, तब कुलदीप नहीं खेल सकते। लेकिन जडेजा की गैरमौजूदगी में जब भारत अपने घर पर खेल रहा है तब भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। ऐसे में कुलदीप कब खेलेंगे।'
गौतम गंभीर
गंभीर ने जताई हैरानगी
पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने हैरानगी जताते हुए कहा है कि प्लेइंग इलेवन में दो ऑफ स्पिनर शामिल किए, लेकिन कुलदीप को नहीं चुना।
गंभीर ने क्रिकबज्ज से कहा, "कुलदीप थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण रहे और मुझे लगता है कि उन्हें वास्तव में इंग्लैंड के खिलाफ टीम में चुनना चाहिए था। रिस्ट स्पिनर विशेष गेंदबाज होता है। वह लम्बे समय से टीम के साथ हैं लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला है। वह टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।"
हरभजन सिंह
दो ऑफ स्पिनर के साथ खेलना बेमतलब- हरभजन
दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी टीम चयन के ऊपर सवाल खड़े किए हैं।
उन्होंने स्पोर्ट्स तक से कहा, "कुलदीप यादव को स्क्वाड में शामिल होने के बावजूद टीम में खेलने का मौका नहीं मिलना मेरे लिए काफी चौंकाने वाला था। मैं समझ सकता हूं कि जब अक्षर पटेल चोटिल हुए तो उनकी जगह शाहबाज नदीम को स्क्वाड में शामिल किया गया। लेकिन चेन्नई में दो ऑफ स्पिनरों को खेलने का कोई मतलब नहीं है।"
डोडा गणेश
डोडा गणेश ने जाहिर की नाराजगी
पूर्व भारतीय खिलाड़ी डोडा गणेश का मानना है कि टीम प्रबंधन को कुलदीप पर भरोसा नहीं है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, "गाबा में कुलदीप से पहले नेट गेंदबाज को टीम में शामिल किया गया। उसके बाद चेपक में स्टैंड-बाय गेंदबाज को उनसे पहले मौका मिलता है। ऐसा लगता है कि थिंक टैंक को कुलदीप पर भरोसा नहीं है। अगर उन्हें टीम में मौका नहीं देना है तो उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए रिलीज कर देना चाहिए।"
हर्षा भोगले
हर्षा भोगले भी आश्चर्य में नजर आए
क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने शाहबाज नदीम को मौका दिए जाने का स्वागत किया है लेकिन कुलदीप को नहीं चुने जाने पर सवाल खड़ा किया है।
उन्होंने कहा, "इंग्लैंड के एम्बुलदेनिया के खिलाफ संघर्ष के बाद शाहबाज नदीम को मौका मिला है, जो एक बेहतरीन अनुभवी स्पिनर है। लेकिन मुझे आश्चर्य है कि कुलदीप के लिए इसका क्या मतलब है। स्पष्ट रूप से टीम प्रबंधन उन्हें प्रभावी गेंदबाज नहीं मान रहे हैं।