न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहले टी-20 का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर है और सोमवार से दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया 17 सदस्यीय टीम को घोषणा की है।
न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैच की पूर्व संध्या पर क्वारंटाइन से बाहर निकलेंगे। पढ़ें पहले मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
जानकारी
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक नौ टी-20 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से सात में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड केवल एक मैच जीत सका और एक मैच टाई रहा है।
ऑस्ट्रेलिया
फिंच और मैक्सवेल पर रहेगी बड़ी जिम्मेदारी
ऑस्ट्रेलिया ने अपना आखिरी टी-20 सीरीज दिसंबर 2020 की शुरुआत में खेला था। न्यूजीलैंड दौरे पर वे कई युवा खिलाड़ियों के साथ गए हैं। कप्तान आरोन फिंच पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है।
मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल भी सीनियर खिलाड़ी हैं और इसी कारण उन्हें भी अच्छा योगदान देना होगा।
संभावित एकादश: फिंच (कप्तान), शॉर्ट, स्टोइनिस, मैक्सवेल, वेड (विकेटकीपर), टर्नर, मार्श, रिचर्डसन, जैंपा, केन रिचर्डसन और जेसन बेहरेंड्रॉफ
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम में हैं कई मैच विनर्स
दिसंबर के अंत में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीत हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए उन्होंने अपने टॉप खिलाड़ियों का चुनाव किया है।
एक बार फिर से बल्लेबाजी में कोन्वे और फिलिप्स से काफी उम्मीदें होंगी। गेंदबाजी में साउथी और बोल्ट टीम की मुख्य कड़ी रहेंगे।
संभावित एकादश: गुप्टिल, साइफर्ट (विकेटकीपर), विलियमसन (कप्तान), कोन्वे, फिलिप्स, नीशाम, सैंटनर, जैमिसन, सोढ़ी, साउथी और बोल्ट।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
गुप्टिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात टी-20 में 217 रन बनाए हैं। 12 रन बनाते ही वह ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड टी-20 मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। चार छक्के लगाते ही गुप्टिल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
75 मैचों में 87 विकेट ले चुके टिम साउथी तीन विकेट लेकर राशिद खान (89) से आगे निकल सकते हैं और चौथे सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: टिम साइफर्ट।
बल्लेबाज: डेवोन कोन्वे, मार्कस स्टोइनिस (उप-कप्तान), केन विलियमसन (कप्तान) और आरोन फिंच।
ऑलराउंडर्स: मिचेल सैंटनर और ग्लेन मैक्सवेल।
गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, झाई रिचर्डसन, टिम साउथी और एडम जैंपा।
मैच की शुरुआत 22 फरवरी (सोमवार) को भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से होगी और इसे फैनकोड ऐप पर लाइव देखा जा सकेगा। इसके लिए 49 रुपये का पास लेना होगा जिसमें पांचों टी-20 शामिल रहेंगे।