हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे, जानें मैदान के आंकड़े
न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मैच बुधवार, 05 फरवरी को हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाएगा। इस ग्राउंड पर न्यूजीलैंड ने 29 वनडे खेले हैं, जिसमें उसे 20 मैचों में जीत और सात मैचों में हार मिली है। वहीं, भारत ने सेडन पार्क में 10 वनडे खेले हैं, जिसमें उसे तीन मैचों में जीत और सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। आइये जानें हैमिल्टन के सेडन पार्क के आंकड़े।
सेडन पार्क में बाद में खेलने वाली टीमों ने जीते हैं ज्यादा मैच
सेडन पार्क में कुल 34 वनडे मैच खेले गए हैं। इस मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करने वाले टीमों ने कुल 13 वनडे जीते हैं। जबकि पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीमों ने यहां 19 वनडे जीते हैं। वहीं, दो मैचों का कोई परणाम नहीं रहा है।
सेडन पार्क में उच्चतम और न्यूनतम टीम टोटल
सेडन पार्क में सर्वाधिक टीम टोटल (363/4) वेस्टइंडीज़ ने बनाया है। वेस्टइंडीज़ ने यह स्कोर 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही बनाया था। वहीं, इस मैदान पर न्यूजीलैंड का सर्वाधिक टीम टोटल 350/9 रन है, जो उसने 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। इस ग्राउंड पर भारत का सर्वाधिक टीम टोटलर 278/5 रन है। सेडन पार्क में न्यूनतम टीम टोटल 92 रन है। पिछले साल भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां इतने कम रनों पर ऑलआउट हुई थी।
सेडन पार्क में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
सेडन पार्क में सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने बनाए हैं। टेलर के नाम यहां 16 पारियों में 54.42 की औसत से 762 रन हैं। वहीं, मार्टिन गप्टिल के नाम इस मैदान पर 635 और केन विलियमसन के नाम 413 रन हैं। भारत के रोहित शर्मा के नाम इस मैदान पर पांच पारियों में दो अर्धशतकों के साथ 170 रन हैं। सेडन पार्क में एक पारी में सबसे ज्यादा (181*) रन ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने बनाए हैं।
सेडन पार्क में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
सेडन पार्क में सबसे ज्यादा विकेट न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने लिए हैं। बोल्ट के नाम यहां आठ वनडे में 18 विकेट हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद टिम साउथी ने यहां 11 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। भारत के अनिल कुंबले के नाम इस मैदान पर दो मैचों में पांच विकेट हैं। वहीं, मोहम्मद शमी के नाम एक मैच में तीन विकेट हैं। सेडन पार्क में बोल्ट ने दो बार पारी में पांच विकेट लिए हैं।
सेडन पार्क के अन्य आंकड़े
सेडन पार्क में सबसे बड़ी साझेदारी भारत के गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग के नाम है। इन दोनों ने यहां 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 201* रनों की साझेदारी की थी। न्यूजीलैंड के लिए इस मैदान पर सबसे बड़ी साझेदारी मार्टिन गप्टिल और रॉस टेलर ने की थी। 2017 में इन दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 180 रनों की साझेदारी की थी। इस मैदान पर सबसे ज्यादा (8) मैच टिम साउथी और रॉस टेलर ने खेले हैं।