बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज: पहले टेस्ट में मोमिनुल ने लगाया दसवां शतक, बांग्लादेश ने कसा शिकंजा
वेस्टइंडीज के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। जीत के लिए मिले 395 रनों का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 110 रन बना लिए हैं। अंतिम दिन वेस्टइंडीज को 285 रनों की दरकार है, जबकि उसके सात विकेट सुरक्षित हैं। आइए आज के खेल पर नजर डालते हैं।
मोमिनुल और लिटन दास ने टीम को मुश्किल से निकाला
तीसरे दिन के स्कोर 47/3 से आगे खेलने उतरी बांग्लादेश को चौथा झटका 73 के स्कोर पर मुश्फिकुर रहीम के रूप में लग गया। अनुभवी रहीम 18 रन बनाकर कॉर्नवाल का शिकार बने। अगले बल्लेबाज लिटन दास ने कप्तान मोमिनुल हक के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 133 रन जोड़े और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। इस बीच लिटन ने अपना छठवां अर्धशतक लगाया और 206 के स्कोर पर आउट हुए।
सर्वाधिक शतक लगाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज बने मोमिनुल
बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने 115 रनों की पारी खेलकर अपने टेस्ट करियर का दंसवा शतक लगाया। इसके साथ ही वह बांग्लादेश की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके लगाए। वह 214 के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में आउट हुए। बांग्लादेश ने 223/8 के स्कोर पर पारी घोषित की और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 395 रनों का लक्ष्य दिया।
मेहंदी हसन ने वेस्टइंडीज को दिए तीन झटके
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम ने 59 के स्कोर तक अपने शुरुआती तीन विकेट गंवा दिए। इस बीच कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (20), जॉन कैम्पबेल (23) और शाइनी मोसेली (12) पवेलियन लौट गए। वेस्टइंडीज को एक के बाद एक तीन झटके स्पिन गेंदबाज मेहंदी हसन ने दिए। इसके बाद चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक बोनर (15*) और मेयर्स (37*) ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया।
ऐसा रहा अब तक मैच
बांग्लादेश ने पहली पारी में 430 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 259 पर समाप्त हुई। मजबूत बढ़त हासिल करने के बाद बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में कप्तान मोमिनुल हक के शतक की मदद से 223/8 पर घोषित करके वेस्टइंडीज को 395 रनों का लक्ष्य दिया है। बड़े लक्ष्य के जवाब में मेहमान टीम ने तीन विकेट खोकर 110 रन बना लिए हैं। दूसरी पारी में तीनों विकेट मेहंदी हसन ने लिए।