Page Loader
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, कई नए खिलाड़ी शामिल

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, कई नए खिलाड़ी शामिल

Feb 20, 2021
09:49 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव, राहुल तेवतिया और ईशान किशन को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है। विराट कोहली की अगुवाई वाली 19 सदस्यीय टीम में भुवनेश्वर कुमार की भी वापसी हुई है। एक नजर डालते हैं पूरी टीम पर।

भारतीय टीम

मनीष पांडे और संजू सैमसन नहीं चुने गए

ऑस्ट्रेलिया दौरे में टी-20 टीम से बाहर रहे ऋषभ पंत अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। वहीं ईशान किशन को पंत के बैकअप विकेटकीपर के रूप में चुना गया है। इनके अलावा मनीष पांडे और संजू सैमसन टीम में नहीं चुने गए हैं। बता दें पांडे इंजरी के कारण मुश्ताक अली ट्रॉफी में नहीं खेल सके थे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है।

जानकारी

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।

IPL 2020

ऐसा रहा था टीम में चुने गए अनकैप्ड खिलाड़ियों का प्रदर्शन

किशन ने IPL 2020 के 14 मैचों में 57.33 की जबरदस्त औसत से 516 रन बनाए थे। वह पिछले सीजन में पांचवें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए सबसे अधिक रन बनाए थे। वहीं सूर्यकुमार ने 16 मैचों में 40 की औसत और चार अर्धशतक की मदद से 480 रन बनाए। राहुल तेवतिया ने बल्ले से 255 रन बनाए और गेंदबाजी में 10 विकेट लिए थे।

जानकारी

ऐसी है इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टी-20 टीम

इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कर्रन, टॉम कर्रन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले और मार्क वुड।

कार्यक्रम

टी-20 सीरीज का कार्यक्रम

इस समय दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज 12 से 20 मार्च तक खेली जानी है, जिसके सभी मुकाबले अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला टी-20- 12 मार्च। दूसरा टी-20- 14 मार्च। तीसरा टी-20- 16 मार्च। चौथा टी-20- 18 मार्च। पांचवा टी-20- 20 मार्च।