
IPL 2020: क्या अश्विन को रिलीज करने के बारे में सोच रही है किंग्स इलेवन पंजाब?
क्या है खबर?
IPL 2019 को खत्म हुए मुश्किल से तीन महीने हुए हैं और अभी से टूर्नामेंट के अगले सीजन के लिए तैयारियां शुरु हो चुकी हैं।
इसी बीच एक बड़ी रिपोर्ट आ रही है जिसके मुताबिक नए सीजन से पहले किंग्स इलेवन पंजाब अपने कप्तान रविचंद्रन अश्विन को रिलीज कर सकती है।
ऐसा कहा जा रहा है कि एक हफ्ते के भीतर ही वह किस दूसरी IPL टीम के साथ ट्रेड किए जा सकते हैं।
जानें क्या है पूरी खबर।
ट्रेड
दिल्ली या राजस्थान जा सकते हैं अश्विन
जैसे-जैसे ट्रेडिंग होगी किंग्स इलेवन पंजाब के ऑफिशियल्स कुछ अन्य फ्रेंचाइजियों के ऑफिशियल्स से मिल सकते हैं।
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अश्विन को सीधा दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी को ट्रेड अथवा बेचा जा सकता है क्योंकि उन्होंने इस दिग्गज खिलाड़ी में अपना इंट्रेस्ट दिखाया है।
इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स ने भी उन्हें कृष्णप्पा गौतम के साथ ट्रेड करने में इंट्रेस्ट दिखाया है।
कप्तानी
निश्चित नहीं है कप्तान के रूप में अश्विन का भविष्य
इस बात की भी पुष्टि नहीं हो सकी है कि क्या अश्विन को जिस टीम के साथ ट्रेड किया जाएगा क्या वह उसके साथ कप्तानी के रोल में दिखेंगे अथवा नहीं।
फिलहाल दिल्ली ने अपने युवा कप्तान श्रेयस अय्यर के अंडर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है तो वे उन्हें कप्तानी से हटाने के बारे में नहीं सोच रहे होंगे।
स्टीव स्मिथ के रूप में राजस्थान के पास भी एक बढ़िया कप्तान है।
प्ले-ऑफ
पंजाब को प्ले-ऑफ में नहीं पहुंचा पाए हैं अश्विन
2018 में 7.6 करोड़ रूपए में पंजाब ने अश्विन को खरीदा था और तब से उन्हें ही कप्तान बनाए रखा है।
पंजाब के लिए अश्विन ने अब तक 28 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 32.40 की औसत के साथ 25 विकेट लेने के अलावा 144 रन भी बनाए हैं।
हालांकि, अपनी कप्तानी में अश्विन पंजाब को प्ले-ऑफ में पहुंचाने में असफल रहे हैं।
केएल राहुल
राहुल बन सकते हैं पंजाब के कप्तान
बल्ले के साथ टीम के स्टार परफॉर्मर रहने वाले केएल राहुल को अश्विन की अनुपस्थिति में टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
माइक हेसन को रिलीज करने के बाद से टीम नए कोच की तलाश में भी है और फिलहाल रिपोर्ट्स के मुताबिक वे ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली और डेरन लेहमन से बात कर रहे हैं।
बेली पंजाब के लिए खेल भी चुके हैं और टीम के कप्तान भी रह चुके हैं।