साल दर साल शानदार हो रहे हैं रॉस टेलर, आंकड़ों से जानिए करियर ग्राफ
न्यूजीलैंड और भारत के बीच हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेले गए पहले वनडे में रॉस टेलर ने नाबाद 109 रनों की पारी खेल अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। टेलर की इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने वनडे क्रिकेट के इतिहास का अपना सबसे बड़ा रन चेज़ किया। टेलर ने भी 35 साल की उम्र में वनडे में अपना 21वां शतक लगाया। आइये जानें वनडे में साल दर साल कैसे रहा टेलर का प्रदर्शन और उनका करियर ग्राफ।
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2006 को टेलर ने किया था वनडे डेब्यू
वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टेलर ने 01 मार्च, 2006 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपना पहला वनडे खेला था। अपने पहले मैच में टेलर 10 गेंदो में 15 रन बनाकर रन आउट हो गए थे। इस साल टेलर ने चार पारियों में 63 की औसत से 189 रन बनाए थे। इसके बाद 2007 में टेलर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। इस साल उन्होंने सिर्फ 28.83 की औसत से 663 रन बनाए।
2008 में टेलर ने की शानदार वापसी, लेकिन 2009 और 2010 में नहीं चला बल्ला
2008 में टेलर ने 16 वनडे मैचों में 46.50 की औसत से रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक और एक शतक भी निकला। लेकिन 2009 और 2010 टेलर के लिए कुछ खास नहीं रहा। 2009 में टेलर ने 24 वनडे में सिर्फ 31.55 की औसत से 631 रन बनाए। वहीं, 2020 में टेलर का औसत 37.56 का रहा। इन दोनों साल टेलर के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला।
बढ़ती उम्र के साथ शानदार होता गया टेलर का प्रदर्शन
जैसे-जैसे टेलर की उम्र बढ़ती गई, उनके प्रदर्शन में और अधिक निरंतरता आती गई। 2011 में टेलर ने 51 की औसत से रन बनाए। इस साल उनके बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक निकले। 2012 में टेलर का औसत 44.60 और 2013 में 46.36 का रहा। इन दो सालों में टेलर ने तीन शतक और चार अर्धशतक जड़े। टेलर का यह प्रदर्शन 2014 में भी जारी रहा। इस साल टेलर ने तीन शतक और तीन अर्धशतक लगा दिए।
2015 में भी अद्भुत रहा टेलर का प्रदर्शन
साल 2015 टेलर के लिए बेहद खास रहा। इस साल टेलर 25 वनडे परियों में ने 58.11 की औसत से 1,046 रन बनाए। इस साल टेलर के बल्ले से चार शतक और चार अर्धशतक निकले।
2016 रहा टेलर के लिए सबसे बुरा साल
साल 2016 टेलर के करियर का सबसे बुरा साल रहा। इस साल टेलर को काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी। 2016 में टेलर ने 33.33 की औसत से सिर्फ 200 रन बनाए। इस साल टेलर का स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 73.80 का रहा। औसत, रन और स्ट्राइक रेट के मामले में टेलर के लिए यह सबसे खराब साल रहा था। 2016 में टेलर के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक ही निकला था।
शानदार रहे टेलर के लिए पिछले तीन साल, आलोचकों को बल्ले से दिया माकूल जवाब
2017 में टेलर ने अपने बल्ले से आलोचकों को माकूल जवाब दिया। इस साल टेलर ने 60.50 की औसत से 968 रन बनाए। इस दौरान टेलर के बल्ले से दो शतक और सात अर्धशतक निकले। 2018 में भी टेलर का यह प्रदर्शन जारी रहा। इस साल टेलर ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 2018 में टेलर ने 91.29 की औसत से रन बनाए। वहीं, 2019 में टेलर का औसत 55.47 का रहा। इस साल टेलर ने 943 रन बनाए।
शानदार हो रहे हैं रॉस टेलर
2006 में डेब्यू से लेकर 2010 तक टेलर ने 35.45 की औसत से रन बनाए तो वहीं 2011 से 2015 तक 54.58 की औसत से बल्लेबाजी की। इसके बाद कमाल करते हुए टेलर ने 2016 से अब तक 62.15 की औसत से रन बनाए हैं।
चार नंबर के दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज़ हैं रॉस टेलर
अपने 14 साल के वनडे करियर में टेलर ने तीन, चार और पांच नंबर पर बल्लेबाज़ी की। तीन नंबर पर खेलते हुए जहां टेलर का औसत 30.16 का रहा, वहीं पांच नंबर पर टेलर ने 27.17 की औसत से रन बनाए। लेकिन चार नंबर पर टेलर ने 174 पारियों में 51.80 की औसत से 7,459 रन बनाए। टेलर चार नंबर पर सबसे ज्यादा (19) शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं। इस पोज़ीशन पर टेलर का स्ट्राइक रेट 83.02 का रहा है।
ऐसा रहा रॉस टेलर का वनडे करियर
वनडे के 229 मैचों में टेलर के नाम 48.46 की औसत से 8,480 रन हैं। इस दौरान टेलर ने 21 शतक और 50 अर्धशतक लगाए हैं। टेलर के नाम न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है।