वेस्टइंडीज बनाम भारत, पहला टेस्ट: अश्विन को न खिलाने पर भड़के गावस्कर, रहाणे ने बताई वजह
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया। अश्विन को प्लेइंग इलेवन में न देख कर क्रिकेट प्रशंसक से लेकर क्रिकेट पंडित तक काफी आश्चर्यचकित हुए। सुनील गावस्कर ने तो कॉमेन्ट्री करते हुए ही कह दिया कि अश्विन को वेस्टइंडीज के खिलाफ न खिलाना उनके लिए आश्चर्य करने वाला है। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन का शानदार रिकॉर्ड है।
अश्विन को न खिलाने की रहाणे ने बताई वजह
पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद रहाणे ने कहा, "अश्विन और रोहित जैसे खिलाड़ी को मिस करना काफी कठिन फैसला था, लेकिन टीम प्रबंधन हमेशा इस पर ध्यान रखता है कि कौन सा कॉम्बिनेशन बेस्ट है।" उन्होंने आगे कहा, "टीम में जडेजा को शामिल इसलिए किया गया क्योंकि वह इस विकेट पर अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। साथ ही वह टीम के छठे नंबर पर बल्लेबाजी की जरूरत को भी पूरा कर सकते हैं।"
इस पिच पर विहारी भी उपयोगी साबित हो सकते हैं- रहाणे
रहाणे ने आगे कहा, "हनुमा विहारी भी इस पिच के लिए उपयोगी बल्लेबाज साबित हो सकते हैं इसलिए कप्तान और कोच के बीच में यह फैसला लेना तय हुआ था।" बता दें कि भारत इस टेस्ट में चार गेंदबाजों के साथ उतरा है।
इस चयन ने मुझे आश्चर्यचकित किया- गावस्कर
वहीं इससे पहले सोनी के लिए कॉमेन्ट्री करते हुए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने कहा, "इस चयन ने मुझे आश्चर्यचकित किया। ऐसा खिलाड़ी जिसका बेहतरीन रेकॉर्ड है, विशेष तौर पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ, उसे प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई, यह काफी हैरान और आश्चर्यचकित करने वाला था।" बता दें कि पहले टेस्ट मैच में ऑफ स्पिनर आर अश्विन और रोहित शर्मा दोनों की ही अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार है अश्विन का रिकॉर्ड
ऑफ स्पिनर अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से अद्भुत प्रदर्शन किया है। बता दें कि अश्विन के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में विराट कोहली से भी ज्यादा शतक हैं। अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 11 टेस्ट में चार शतकों की बदौलत 50.18 की औसत से 552 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 60 विकेट भी लिए हैं।
पहले दिन रहाणे बने भारतीय टीम के संकट मोचन
टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने पहले खेलते हुए एक समय सिर्फ 25 रनों पर ही तीन विकेट गवां दिए थे। इसके बाद अजिंक्य रहाणे (81) ने केएल राहुल (44) के साथ चौथे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज के लिए कीमर रोच ने 3 और शैनन गैब्रियल ने 2 विकेट लिए।