भारत बनाम इंग्लैंड: रूट ने लगाया दोहरा शतक, बनाए ये बड़े रिकार्ड्स
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन जो रूट ने अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया है। इंग्लैंड के कप्तान ने जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए दूसरे सेशन में अपना दोहरा शतक पूरा किया। रूट का यह भारत के खिलाफ भारत में पहला टेस्ट दोहरा शतक है। आइए जानते हैं दोहरी शतकीय पारी के दौरान रूट द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स।
लगातार तीसरे टेस्ट में रूट ने खेली 150+ रनों की पारी
दूसरे दिन के खेल के पहले सेशन में रूट ने अपने 150 रन पूरे किए थे। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक बार लगातार टेस्ट मैचों में 150 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने हैं। वाली हैमंड, जहीर अब्बास, डॉन ब्रेडमैन, मुदस्सर नजर और टॉम लाथम ने भी लगातार तीन टेस्ट में 150 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है। कुमार संगाकारा (4) इस लिस्ट में सबसे आगे हैं।
लगातार तीन टेस्ट में 150+ रनों की पारी खेलने वाले दूसरे कप्तान बने रूट
लगातार तीन टेस्ट मैचों में 150 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले रूट केवल दूसरे कप्तान हैं। उनसे पहले 1937 में सर डॉन ब्रेडमैन ने यह कारनामा किया था।
100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने रुट
100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले रूट दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 100वें टेस्ट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक के नाम था। इंजमाम ने 2004-05 में भारत के खिलाफ बेंगलुरु में खेले अपने 100वें टेस्ट में 184 रनों की पारी खेली थी। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज अपने 100वें टेस्ट में 150 रन नहीं बना सका है।
संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक टेस्ट दोहरे शतक लगाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बने रूट
रूट ने एलिस्टर कुक की बराबरी कर ली है और संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक टेस्ट दोहरे शतक लगाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के लिए वाली हैमंड (7) ने सबसे अधिक टेस्ट दोहरे शतक लगाए हैं।
रूट के पांचों टेस्ट दोहरे शतक पर एक नजर
रूट ने 2014 में लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ 200* रनों की पारी के साथ अपना पहला टेस्ट दोहरा शतक लगाया था। इसके बाद जुलाई 2016 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में 254 और फिर 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में 226 रनों की पारी खेली थी। हाल ही में गाले में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 228 रनों की पारी खेली थी। अब उन्होंने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट दोहरा शतक लगाया है।
भारत में टेस्ट दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे विदेशी कप्तान बने रूट
भारत में टेस्ट दोहरा शतक लगाने वाले रूट केवल दूसरे विदेशी कप्तान हैं। उनसे पहले 1975 में क्लाइव लॉयड ने भारत आकर दोहरा शतक लगाया था। टेस्ट करियर का पांचवां दोहरा शतक लगाने के साथ ही रूट वर्तमान समय के बल्लेबाजों में दूसरे सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वर्तमान समय के बल्लेबाजों में विराट कोहली ने सबसे अधिक सात टेस्ट दोहरे शतक लगाए हैं।