न्यूजीलैंड बनाम भारत: पहले वनडे में टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड, कोहली पर रहेंगी नज़रें

टी-20 सीरीज़ में क्लीन स्वीप देने के बाद अब भारतीय टीम 05 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगी। बुधवार को होने वाले पहले वनडे से पहले दोनों टीमों को बड़ा झटका लगा है। भारत के लिए जहां रोहित शर्मा इस सीरीज़ में टीम का हिस्सा नहीं होंगे, वहीं केन विलियमसन भी पहले दो वनडे में कीवी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। आइये जानें पहले वनडे में कौन-कौन से रिकॉर्ड्स बन या टूट सकते हैं।
वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली के नाम 23 मैचों में 1,303 रन हैं। पहले वनडे में 61 रन बनाकर कोहली श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान (1,308), महेला जयावर्धने (1,326) और ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ (1,362) को पीछे छोड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन सकते हैं। वहीं, पहले वनडे में 17 रन बनाकर रॉस टेलर भारत के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज़ बन सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में कोहली के पास रिकी पोंटिंग के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान रिकी पोंटिंग और विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 41-41 शतक लगाए हैं। ऐसे में बुधवार को होने वाले पहले वनडे में शतक लगाते ही कोहली इस रिकॉर्ड को पूरी तरह से अपने नाम कर सकते हैं। किंग कोहली के नाम बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में 21 और टेस्ट में 20 शतक हैं।
वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान विराट कोहली के नाम 86 मैचों में 5,072 रन हैं। पहले वनडे में 33 रन बनाकर कोहली बतौर कप्तान वनडे करयिर रन में सौरव गांगुली (5,104) को पीछे छोड़ सकते हैं। कोहली अगर ऐसा करते हैं, तो वह वनडे में बतौर कप्तान भारत के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत के लिए वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन एमएस धोनी (6,641) ने बनाए हैं।
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम पहले वनडे में करियर रन के मामले में जेम्स फ्रेंकलिन (1,270) और कॉलिन मुनरो (1,271) को पीछे छोड़ सकते हैं। नीशम के नाम फिलहाल वनडे क्रिकेट की 50 पारियों में 1,247 रन हैं। नीशम वनडे करियर विकेट के मामले में भी कोरी एंडरसन (60) और नाथन मैकुलम (63) को पीछे छोड़ सकते हैं। वनडे में नीशम के नाम 59 विकेट हैं। वहीं, एक विकेट लेकर मिचेल सैंट्नर वनडे में 70 विकेट पूरे कर सकते हैं।