बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज: कैरेबियन टीम की ऐतिहासिक जीत, एशिया में सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर हासिल किया
क्या है खबर?
चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की है।
कैरेबियन टीम ने अंतिम पारी में 395 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल करके इतिहास रच दिया।
वेस्टइंडीज के लिए काइल मेयर्स ने नाबाद दोहरा शतक लगाया और अपनी टीम को जीत दिलाई।
यह एशिया में किसी टीम द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर है।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला।
इतिहास
एशिया में सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर हासिल करने वाली टीम बनी वेस्टइंडीज
395 रनों का लक्ष्य हासिल करने के साथ ही वेस्टइंडीज ने कई रिकॉर्ड्स बना दिए।
यह टेस्ट क्रिकेट में किसी टीम द्वारा हासिल किया पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है।
इसके अलावा यह एशिया में किसी टीम द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर भी बन गया है।
इससे पहले जुलाई 2017 में श्रीलंका ने अपने घर में जिम्बाब्वे के खिलाफ 388 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था।
जानकारी
वेस्टइंडीज के नाम दर्ज हुए ये रिकॉर्ड्स
टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर हासिल करने का रिकॉर्ड भी वेस्टइंडीज के नाम दर्ज है। 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 418 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। अब उनके नाम एशिया में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड भी हो गया है।
काइल मेयर्स
डेब्यू मुकाबले में मेयर्स ने बनाए कई रिकॉर्ड
टेस्ट डेब्यू कर रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज काइल मेयर्स ने ऐतिहासिक पारी खेली और नाबाद दोहरा शतक लगाया।
210* रनों की पारी खेलने वाले मेयर्स डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं।
वह चौथी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं।
हालांकि, मेयर्स टेस्ट इतिहास में डेब्यू टेस्ट की चौथी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
अन्य रिकॉर्ड्स
मेयर्स द्वारा बनाए गए अन्य रिकॉर्ड्स
मेयर्स द्वारा खेली गई पारी वेस्टइंडीज के किसी बल्लेबाज द्वारा एशिया में चौथी पारी में खेली गई सबसे बड़ी पारी हो गई है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड सर विवियन रिचर्ड्स के नाम था जिन्होंने 1987 में भारत के खिलाफ नाबाद 109 रनों की पारी खेली थी।
मेयर्स डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 14वें कैरेबियन बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने बोनर के साथ चौथे विकेट के लिए 216 रन जोड़े थे।
मेहदी हसन
मेहदी हसन ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
मेहदी हसन ने पहली पारी में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था।
ESPNCricinfo के मुताबिक वह टेस्ट में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले चौथे बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं।
इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में मैच में 10 विकेट लेने और शतक लगाने वाले वह चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
इस मैच में शतक लगाने से पहले मेहदी टेस्ट में मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।
मोमिनुल और शाकिब
मोमिनुल और शाकिब ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने दूसरी पारी मे 115 रन बनाए थे। वह बांग्लादेश के लिए 10 टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
वह 3,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पांचवें बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं।
शाकिब अल हसन ने करियर का 25वां टेस्ट अर्धशतक लगाया।
इस पारी के साथ वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 800 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह वेस्टइंडीज ने हासिल की ऐतिहासिक जीत
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 430 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में केवल 259 रन ही बना सका था।
पहली पारी में मिली बड़ी बढ़त के बाद बांग्लादेश ने चौथे दिन 223/8 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित की थी।
वेस्टइंडीज ने 59 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिया था।
हालांकि, मेयर्स (210*) और क्रुमाह बोनर (86) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।