IPL 2019 Match 42: RCB और KXIP के बीच होगी जंग, जानें संभावित टीमें, ड्रीम इलेवन
IPL 2019 का 42वां मैच, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच 24 अप्रैल को रात 08:00 बजे से बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीज़न में इससे पहले जब पंजाब के मोहाली में ये दोनों टीमें आमने-सामने थी, तो RCB ने बाज़ी मारी थी। ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब इस मैच में घर में मिली हार का बदला ज़रूर लेना चाहेंगे। जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और बेस्ट ड्रीम इलेवन।
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
KXIP और RCB के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें, को इसमें इन दोनों टीमों के बीच ज़बरदस्त राइवलरी है। दोनों टीमों ने अब तक 23 मैच खेले हैं, जिसमें 12 मैच पंजाब ने जीते हैं, तो 11 मैचों में RCB को जीत मिली है।
बिना बदलाव के किंग्स का सामना कर सकती है RCB
RCB को अपने पिछले दोनों मैचों में जीत मिली है। ऐसे में इस मैच में वो सेम टीम के साथ उतर सकती है। RCB के लिए एक बार फिर पार्थिव पटेल और कप्तान विराट कोहली ओपनिंग करेंगे। तीन नंबर पर एबी डिविलियर्स और चार नंबर पर अक्शदीप नाथ बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। इसके बाद पांच नंबर पर मोईन अली और 6 नंबर पर मार्कस स्टोइनिस फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं। सात नंबर पर पवन नेगी खेल सकते हैं।
एक बार फिर तीन तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकती है RCB
इस मैच में भी कप्तान कोहली तीन तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकते हैं। ऐसे में डेल स्टेन, उमेश यादव और नवदीप सैनी एक बार फिर एक्शन में दिक सकते हैं। स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी युजवेंद्र चहल पर रहेगी।
कुछ बदलाव के साथ RCB का सामना कर सकते हैं किंग्स
किंग्स के लिए इस मैच में भी केएल राहुल, क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल टॉप तीन में खेल सकते हैं। इस मैच में चार नंबर पर सरफराज़ खान की वापसी हो सकती है। पांच नंबर पर डेविड मिलर नज़र आ सकते हैं। इसके बाद मंदीप सिंह और सैम कर्रन फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं। गेंदबाज़ी में स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन और ते़ज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी मोहम्मद शमी और हार्दस विल्यून पर हो सकती है।
RCB और KXIP की संभावित प्लेइंग इलेवन
RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन- पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, अक्शदीप नाथ, मार्कस स्टोइनिस, मोईन अली, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, नवदीप सैनी और डेल स्टेन। KXIP की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मंदीप सिंह, सैम कर्रन, आर अश्विन (कप्तान), मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी और हार्डस विल्यून।
RCB बनाम KXIP: हमारी बेस्ट Dream XI
4 बल्लेबाज़- सरफराज़ खान, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान) और एबी डिविलियर्स। विकेटकीपर- केएल राहुल (उप-कप्तान)। 2 ऑलराउंडर- सैम कर्रन, और मार्कस स्टोइनिस। गेंदबाज़- नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, डेल स्टेन और युजवेंद्र चहल। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।