न्यूजीलैंड बनाम भारत: वनडे सीरीज़ में टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड, कोहली-रोहित पर रहेंगी नज़रें
क्या है खबर?
टी-20 सीरीज़ में फतह हासिल करने के बाद अब भारतीय टीम को 05 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है।
भले ही न्यूजीलैंड टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ में एक भी मैच नहीं जीत सकी, लेकिन वनडे सीरीज़ में वो बड़ा पलटवार कर सकती है। भारतीय टीम के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए वनडे सीरीज़ में भी उसे फेवरेट माना जा रहा है।
आइये जानें इस सीरीज़ में कौन-कौन से रिकॉर्ड टूट सकते हैं।
किंग कोहली
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन सकते हैं कोहली
इंटरनेशनल क्रिकेट के 411 मैचों में विराट कोहली के नाम 70 शतक हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में दो शतक लगाकर कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन सकते हैं।
वर्तमान में यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (71) के नाम है। ऐेसे में कोहली के पास पोंटिंग के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का भी मौका है।
वहीं, इस लिस्ट में 100 शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं।
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन
वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं कोहली
वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान विराट कोहली के नाम 86 मैचों में 5,072 रन हैं। इस सीरीज़ में कोहली 172 रन बनाकर वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं।
वर्तमान में इस रिकॉर्ड लिस्ट में तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली (5,104) और दूसरे नंबर पर मोहम्मद अज़हरुद्दीन (5,243) हैं। ऐसे में इस सीरीज़ में कोहली इन दोनों को पीछे छोड़ सकते हैं।
वहीं, इस रिकॉर्ड में पहले नंबर पर एमएस धोनी (6,641) हैं।
रिकॉर्ड
रिकी पोंटिंग के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं कोहली
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में कोहली के पास रिकी पोंटिंग के एक और बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान रिकी पोंटिंग और विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 41-41 शतक लगाए हैं। ऐसे में इस सीरीज़ में एक शतक लगाते ही कोहली इस रिकॉर्ड को पूरी तरह से अपने नाम कर सकते हैं।
किंग कोहली के नाम बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में 21 और टेस्ट में 20 शतक हैं।
हिटमैन
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विश्व के तीसरे बल्लेबाज़ बन सकते हैं रोहित शर्मा
भारतीय टीम के 'हिटमैन' रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट के 224 मैचों में 29 शतक हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज़ में रोहित दो शतक लगाकर वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विश्व के तीसरे बल्लेबाज़ बन सकते हैं।
वर्तमान में यब रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (30 शतक) के नाम है।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर (49 शतक) और दूसरे नंबर पर विराट कोहली (43 शतक) हैं।
आंकड़ें
इन आंकड़ों को अपने नाम कर सकते हैं ये खिलाड़ी
इस सीरीज़ में 165 रन बनाकर केन विलियमसन वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयावर्धने (3,569) को पीछे छोड़ सकते हैं।
एक शतक लगाकर रॉस टेलर वनडे में 21 शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज़ बन सकते हैं।
रोहित (9,115) के पास वनडे करियर रन में श्रीलंका के पूर्व कप्तान डी सिल्वा (9,284) और पू्र्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन (,9378) को पीछे छोड़ने का बेहतरीन मौका है।