IPL 2021: रेटिंग द्वारा जानिए आखिर कितनी मजबूत है सभी टीमें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में सम्पन्न हुई। इस बार की नीलामी में कुल 57 खिलाड़ियों को खरीदा गया, जिसमें से 22 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल थे। नीलामी में सभी आठ टीमों ने मिलकर 145 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए। सभी टीमों ने अपनी-अपनी जरुरत के हिसाब से खिलाड़ियों पर दावं लगाया। प्रत्येक फ्रेंचाइजी की पूरी टीम की रेटिंग इस प्रकार से है।
नीलामी में भी चैंपियन साबित हुई मुंबई
पांच बार के IPL विजेता मुंबई इंडियंस (MI) ने अपने मुख्य खिलाड़ियों को रिटेन किया था। नीलामी में उन्होंने एडम मिल्ने और नाथन कूल्टर नाइल जैसे विदेशी तेज गेंदबाजों को खरीदा। वहीं टीम ने अनुभवी पीयूष चावला को शामिल करके स्पिन विभाग को मजबूत किया। MI के पास बैटिंग लाइनअप में अच्छे मैच फिनिशर और क्वालिटी ऑलराउंडर पहले से मजबूत है। कुल मिलाकर पहले से मजबूत MI ने नीलामी में भी बेहतर खरीददारी की है।
ऐसा है MI का पूरा स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, क्रिस लिन, अनमोलप्रीत सिंह, सौरभ तिवारी, आदित्य तारे, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, अंकुल रॉय, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, मोहसिन खान, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, जेम्स नीशम, युद्धवीर चरक, मार्को जानसेन और अर्जुन तेंदुलकर।
पहले से बेहतर हुई है पंजाब किंग्स
सबसे अधिक 53.2 करोड़ रुपये लेकर नीलामी में उतरी पंजाब किंग्स ने कुल नौ खिलाड़ियों को खरीदा। तमिलनाडु के शाहरुख खान के रूप में एक मैच फिनिशर को खरीदकर पंजाब ने अपनी बल्लेबाजी को मजबूत किया है। दूसरी तरफ विदेशी तेज गेंदबाजों को खरीदने के बाद टीम बेहतर हुई है। पंजाब ने 24 वर्षीय तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन को 14 करोड़ रुपये में खरीदा है। हालांकि, स्पिन विभाग कुछ और बेहतर हो सकता था।
ऐसी है पंजाब की टीम
केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत ब्रार, ईशान पोरेल, उत्कर्ष सिंह, मोइसेस हेनरिक्स, झाई रिचर्डसन, मंदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, दीपक हूडा, रवि बिश्नोई, रिली मेरिडिथ, अर्शदीप सिंह, सरफराज खान, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, शाहरुख खान, निकोलस पूरन, फैबिएन ऐलन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, डेविड मलान, प्रभसिमरन सिंह, सौरभ कुमार और जलज सक्सेना।
कोलकाता ने अच्छे स्पिनर और ऑलराउंडर खरीदे
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शाकिब अल हसन और बेन कटिंग जैसे ऑलराउंडर को अपने साथ जोड़कर टीम को संतुलन दिया है। टीम अब केवल आंद्रे रसेल और सुनील नरेन पर निर्भर नहीं रहेगी। KKR ने नीलामी में हरभजन सिंह और पवन नेगी को खरीदकर अपने स्पिन विभाग को बेहतर किया है। हालांकि, बल्लेबाजी में शुभमन गिल का साथ निभाने वाला कोई अन्य खिलाड़ी दिखाई नहीं देता है।
ऐसी है KKR की टीम
इयोन मोर्गन (कप्तान), शिवम मावी, संदीप वारियर, कुलदीप यादव, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, वैभव अरोरा, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन कटिंग, टिम साइफर्ट, करुण नायर, शेल्डन जैक्सन, वेंकटेश अय्यर, दिनेश कार्तिक, हरभजन सिंह, पैट कमिंस, आंद्रे रसेल, प्रसिद्ध कृष्णा, शुभमन गिल, नितीश राणा, पवन नेगी, कमलेश नागरकोटी, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और राहुल त्रिपाठी।
संतुलित है SRH की टीम
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने केदार जाधव को उनके बेस प्राइस में खरीदा और अपनी बल्लेबाजी क्रम में अनुभव पर इजाफा किया है। मिचेल मार्श और जेसन होल्डर जैसे मजबूत ऑलराउंडर्स की मौजूदगी से SRH को मैच फिनिश करने में आसानी होती है। SRH के पास जबरदस्त गेंदबाजी विभाग है, जो कि टीम का मबजूत पक्ष है। नीलामी के बाद टीम बेहद संतुलित है और IPL 2021 में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।
ऐसा है SRH का पूरा स्क्वाड
केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर, मनीष पाण्डेय, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, टी. नटराजन, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, मिचेल मार्श, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जॉनी बेयरेस्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, बासिल थंपी और जेसन होल्डर, मुजीब उर रहमान, केदार जाधव और जगदीश सुचित।
CSK ने एक बार फिर अनुभव पर किया निवेश
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले ही अपने मुख्य खिलाड़ियों को रिटेन किया था। नीलामी में CSK के पास एक विदेशी खिलाड़ी की जगह खाली थी, जिसे उन्होंने इंग्लैंड के मोईन अली को खरीदकर भर दी। CSK के पास अच्छे गेंदबाज मौजूद हैं और दूसरी तरफ सुरेश रैना की वापसी से शीर्ष क्रम मजबूत हुआ है। कुल मिलाकर CSK ने एक बार फिर से अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।
ऐसा है CSK का पूरा स्क्वाड
एमएस धोनी, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीसन, कर्ण शर्मा, मिचेल सैंटनर, लुंगी न्गीदी, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर , सैम कर्रन, जोश हेजलवुड, आर साई किशोर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, कृष्णप्पा गौथम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा और सी हरि निशांत।
एक बार फिर से मजबूत नजर आ रही है DC
पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय करने वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने नीलामी में स्टीव स्मिथ और सैम बिलिंग्स समेत आठ खिलाड़ियों को खरीदा है। इन दोनों विदेशी खिलाड़ियों से बल्लेबाजी क्रम में विविधता आई है। तेज गेंदबाजी विभाग भी संतुलित है। पिछले सीजन नहीं खेल सके क्रिस वोक्स इस बार उपयोगी साबित हो सकते हैं। DC के पास हर विभाग में बेहतर खिलाड़ी मौजूद हैं
ऐसा है DC का पूरा स्क्वाड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), कगीसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, सैम बिलिंग्स, अजिंक्या रहाणे, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, स्टीव स्मिथ, एम. सिद्धार्थ, विष्णु विनोद, ललित यादव, आवेश खान, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमायर, प्रवीण दुबे, पृथ्वी शॉ, एनरिच नोर्खिया, उमेश यादव, लुकमान मेरिवाला और टॉम कर्रन।
RCB ने मैक्सवेल पर किया भारी निवेश
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने IPL 2021 की नीलामी में कुल आठ खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल और काइल जैमिसन प्रमुख रहे। अगर मैक्सवेल अपने स्तर के हिसाब से प्रदर्शन करने में सफल हो पाते हैं तो टीम के लिए बेहतर होगा। दूसरी तरफ जैमिसन को अपने साथ जोड़कर गेंदबाजी को मजबूत करने का प्रयास किया है। वह टीम के लिए मैच जिताऊ सिद्ध हो सकते हैं।
ऐसा है RCB का पूरा स्क्वाड
विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, केन रिचर्डसन, वाशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, जोशुआ फिलिप, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, एडम जैम्पा, काइल जैमिसन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, सचिन बेबी मोहम्मद अजहरुद्दीन, डैन क्रिश्चियन, केएस भारत, सुयश प्रभुदेसाई, डैनियल सैम्स और हर्षल पटेल।
RR ने नीलामी में गेंदबाजी को किया मजबूत
IPL 2021 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आठ खिलाड़ियों को खरीदा। उन्होंने क्रिस मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा। इस कीमत के साथ मॉरिस लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। इसके अलावा RR ने भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी 4.40 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल किया है। टीम में अच्छे विदेशी खिलाड़ी हैं लेकिन उम्दा प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ी कम दिखाई पड़ते हैं।
RR का पूरा स्क्वाड
संजू सैमसन (कप्तान), कुलदीप यादव, बेन स्टोक्स, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, क्रिस मॉरिस, एंड्रयू टाई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मयंक मर्कंडे, शिवम दुबे, केसी करिअप्पा, महिपाल लोमरोर, मुस्तफिजुर रहमान, डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर, मनन वोहरा और रियान पराग।