IPL 2019 Match 37: दिल्ली और पंजाब में होगी जंग, जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन
क्या है खबर?
IPL 2019 का 37वां मैच, दिल्ली कैपिटल्स (DC) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच 20 अप्रैल को रात 08:00 बजे से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेला जाएगा।
इससे पहले इस सीज़न में जब पंजाब के मोहाली में ये दोनों टीमें आमने-सामने थी, तो पंजाब ने बाज़ी मारी थी। ऐसे में दिल्ली अपने घर में उस हार का बदला ज़रूर लेना चाहेगी।
आइये जानते हैं कि इस मैच में दोनों टीमों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
क्या आप जानते हैं?
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
DC और KXIP के बीच हेड-टू-हेड की बात करें, तो इसमें KXIP, दिल्ली से बहुत आगे है। दोनों टीमों ने अब तक 23 मैच खेले हैं, जिसमें 14 मैच पंजाब ने जीते हैं, तो सिर्फ 9 मैचों में ही दिल्ली को जीत मिली है।
प्लेइंग इलेवन
बल्लेबाज़ी है दिल्ली की मज़बूत कड़ी
दिल्ली के लिए इस मैच में भी शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ओपनिंग कर सकते हैं। तीन नंबर पर कॉलिन मुनरो नज़र आएंगे।
चार नंबर पर कप्तान श्रेयस अय्यर और पांच नंबर विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।
6 नंबर पर क्रिस मॉरिस और सात नंबर पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं।
इसके बाद संदीप लमिछाने और अमित मिश्रा स्पिन विभाग और ईशांत शर्मा और कगीसो रबाडा तेज़ गेंदबाज़ी विभाग संभाल सकते हैं।
बल्लेबाज़ी
बल्लेबाज़ी है पंजाब की मज़बूत कड़ी
किंग्स के लिए इस मैच में भी क्रिस गेल और केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं। तीन नंबर पर मयंक अग्रवाल, चार नंबर पर डेविड मिलर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।
पांच नंबर पर इस मैच में सरफराज खान की वापसी हो सकती है। सरफराज फ्लू के कारण पिछले मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे।
इसके बाद 6 नंबर पर मंदीप सिंह और सात नंबर पर ऑलराउंडर सैम कर्रन फिनिशर को रोल अदा कर सकते हैं।
जानकारी
अर्शदीप सिंह को मिल सकता है एक और मौका
दिल्ली की पिच को देखते हुए कप्तान अश्विन इस मैच में भी मुजीब-उर-रहमान को मौका दे सकते हैं। मुजीब कप्तान अश्विन के साथ एक्शन में दिख सकते हैं। तेज़ गेंदबाज़ी के ज़िम्मेदारी मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह पर हो सकती है।
प्लेइंग इलेवन
DC और KXIP की संभावित प्लेइंग इलेवन
DC की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर (कप्तान) ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, अमित मिश्रा, कगीसो रबाडा और ईशांत शर्मा।
KXIP की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मंदीप सिंह, सैम कर्रन, आर अश्विन (कप्तान), मुजीब-उर-रहमान, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
Dream XI
DC और KXIP: हमारी बेस्ट Dream XI
4 बल्लेबाज़- डेविड मिलर, मयंक अग्रवाल, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर।
विकेटकीपर- केएल राहुल (कप्तान)।
2 ऑलराउंडर- रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल।
गेंदबाज़- मोहम्मद शमी, मुजीब-उर-रहमान, अमित मिश्रा और कगीसो रबाडा।
टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।