
व्हाट्सऐप लाने वाला है मल्टी-डिवाइस 2.0, दूसरे एंड्रॉयड या iOS डिवाइस में भी होगी चैटिंग
क्या है खबर?
फेसबुक की ओनरशिप वाला मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप मल्टी-डिवाइस फीचर आजमाने का मौका यूजर्स को लिंक्ड डिवाइस सेक्शन में दे रहा है।
हालांकि, मौजूदा फीचर बीटा मोड में है और केवल चुनिंदा डिवाइसेज जैसे- डेस्कटॉप, वेब और पोर्टल में लॉगिन का विकल्प देता है।
अभी यूजर्स एक से ज्यादा स्मार्टफोन्स में एक ही व्हाट्सऐप नंबर से लॉगिन नहीं कर सकते।
जल्द ऐसा फीचर व्हाट्सऐप यूजर्स को मिल सकता है, जो एक से ज्यादा स्मार्टफोन्स में व्हाट्सऐप लॉगिन का विकल्प देगा।
रिपोर्ट
नई रिपोर्ट में मिले टेस्टिंग के संकेत
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप अपने मौजूदा मल्टी-डिवाइस फीचर से जुड़ा अपडेट टेस्ट कर रहा है।
इस मल्टी-डिवाइस 2.0 अपडेट के साथ व्हाट्सऐप की कोशिश एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज को भी फीचर का सपोर्ट देने की होगी।
यानी कि व्हाट्सऐप यूजर्स एक प्राइमरी स्मार्टफोन के अलावा दूसरे सेकेंडरी एंड्रॉयड या iOS डिवाइस में लॉगिन कर पाएंगे।
नए फीचर से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है, जिसमें मोबाइल डिवाइस पर 'डाउनलोडिंग व्हाट्सऐप मेसेज' लिखा नजर आ रहा है।
फायदा
दो डिवाइसेज से कर पाएंगे व्हाट्सऐप चैटिंग
नए फीचर का फायदा उन यूजर्स को मिलेगा, जो एक से ज्यादा स्मार्टफोन या फिर एक एंड्रॉयड फोन और दूसरा आईफोन इस्तेमाल करते हैं।
यूजर्स दोनों डिवाइसेज में एकसाथ लॉगिन कर दोनों से चैटिंग कर पाएंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सेकेंडरी मोबाइल डिवाइस सेटअप करते वक्त प्राइमरी डिवाइस के सभी मेसेज उसमें डाउनलोड हो जाएंगे।
इस दौरान पूरी चैट हिस्ट्री एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड रहेगी और मेसेज सुरक्षित तरीके से ट्रांसफर किए जाएंगे।
जरूरत
क्यों जरूरी है मल्टी-डिवाइस 2.0 फीचर?
व्हाट्सऐप यूजर्स एक नंबर से केवल एक स्मार्टफोन (एंड्रॉयड या iOS) में लॉगिन कर सकते हैं।
दूसरे मोबाइल डिवाइस पर उस नंबर से लॉगिन करने पर अपने आप पहले डिवाइस से यूजर लॉग-आउट हो जाता है।
ऐसे में एक से ज्यादा फोन रखने वाले यूजर्स केवल एक ही फोन से व्हाट्सऐप चैटिंग कर सकते हैं।
नया मल्टी-डिवाइस 2.0 फीचर उनका चैटिंग अनुभव आसान और बेहतर बना देगा और उन्हें प्राइमरी डिवाइस हर वक्त साथ नहीं रखना पड़ेगा।
बीटा
मल्टी डिवाइस फीचर की बीटा टेस्टिंग का विकल्प
व्हाट्सऐप यूजर्स को अभी प्राइमरी स्मार्टफोन के अलावा डेस्कटॉप ऐप, वेब ब्राउजर और फेसबुक पोर्टल में व्हाट्सऐप लॉगिन का विकल्प दिया जा रहा है।
कंपनी ने यूजर्स के लिए यह बीटा फीचर रिलीज किया है, जिसे लिंक्ड डिवाइसेज सेक्शन में शामिल किया गया है।
इसके साथ यूजर्स एकसाथ चार डिवाइसेज तक में लॉगिन कर सकते हैं लेकिन उनमें दूसरा एंड्रॉयड या फिर iOS प्लेटफॉर्म पर काम करने वाला स्मार्टफोन शामिल नहीं है।
चुनौती
प्राइवेसी बरकरार रखने की चुनौती
व्हाट्सऐप यूजर्स के चैट्स और ऑडियो-वीडियो कॉल्स सुरक्षित रखने के लिए एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन का इस्तेमाल करता है।
एकसाथ कई डिवाइसेज से चैटिंग के दौरान इस एनक्रिप्शन के साथ यूजर्स के मेसेजेस और चैट्स की प्राइवेसी बनाए रखना आसान नहीं है।
मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के लिए इस एनक्रिप्शन में खास बदलाव किए गए हैं और एनक्रिप्शन की पूरी चैट हिस्ट्री को सुरक्षित रखती है।
यूजर की पहचान कन्फर्म होने के बाद ही मेसेजेस दूसरे डिवाइस में दिखते हैं।