
इंस्टाग्राम पर नया 'फेवरेट्स' फीचर, सबसे पहले दिखेंगी पसंदीदा यूजर्स की पोस्ट्स
क्या है खबर?
लोकप्रिय फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिससे पसंदीदा अकाउंट्स की पोस्ट यूजर्स को सबसे पहले दिखेंगी।
इस फीचर के साथ यूजर्स अपनी फीड में दिखने वाले कंटेंट में बदलाव कर पाएंगे और इसका नाम 'फेवरेट्स' रखा गया है।
फेवरेट्स फीचर की मदद से यूजर्स वे अकाउंट्स चुन सकेंगे, जिनके पोस्ट्स वे सबसे ऊपर देखना चाहते हैं।
फेसबुक पर ही ऐसा ही विकल्प 'सी फर्स्ट' नाम से मिलता है।
फीड
अभी ऐसे दिखाई जाती हैं फीड पोस्ट्स
फेसबुक के तरह ही इंस्टाग्राम पर भी यूजर्स को कौन सी पोस्ट्स ऊपर या नीचे दिखेंगी, कई फैक्टर्स यह तय करते हैं।
इनमें किसी अकाउंट की पोस्ट कितने बार लाइक की गई हैं से लेकर उनका शेयर, सेल्ड और कॉमेंट्स काउंट भी शामिल हो सकता है।
साथ ही कोई इंस्टाग्राम यूजर जिन अकाउंट्स की पोस्ट पर ज्यादा वक्त बिताता है, वे उसे ऊपर दिखाई जाती हैं।
हालांकि, अब इससे जुड़ा ज्यादा नियंत्रण यूजर्स को मिलने वाला है।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में शेयर किए स्क्रीनशॉट्स
#Instagram is working on "Favorites" 👀
— Alessandro Paluzzi (@alex193a) September 9, 2021
ℹ️ Posts from your favorites are shown higher in feed. pic.twitter.com/NfBd8v4IHR
रिपोर्ट
यूजर्स की मदद करेगा नया फेवरेट्स फीचर
ऐपल इनसाइडर की रिपोर्ट में सामने आया है कि इंस्टाग्राम यूजर्स को जल्द उनकी फीड में दिखने वाली पोस्ट्स की पोजीशन तय करने का विकल्प दिया जाएगा।
फीचर लीकर अलेसांद्रो पालुजी ने नए फीचर से जुड़े संकेत दिए हैं और बताया है कि यूजर्स कुछ अकाउंट्स को 'फेवरेट्स' चुन पाएंगे।
रिवर्स इंजीनियरिंग में सामने आए इस फीचर का इस्तेमाल यूजर्स को ऐप पर बेहतर अनुभव देने के लिए किया जाएगा और अभी इसकी टेस्टिंग की जा रही है।
इंतजार
कब तक मिल सकता है नया फीचर?
इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा फेवरेट्स फीचर इसकी पैरेंट सोशल साइट फेसबुक पर मिलने वाले विकल्प जैसा हो सकता है।
हालांकि, अभी इससे जुड़े कोई आधिकारिक संकेत नहीं मिले हैं और इसे लंबी टेस्टिंग के बाद ही सभी के लिए रिलीज किया जाएगा।
इंस्टाग्राम ऐप पहले कई फीचर्स को टेस्टिंग के बाद भी सभी के लिए नहीं लेकर आई है, ऐसे में साफ नहीं है कि इसे स्टेबल ऐप वर्जन का हिस्सा बनाया जाएगा या नहीं।
आईपैड
डेडिकेटेड आईपैड ऐप ला सकती है इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम CEO एडम मॉसेरी ने लगातार आईपैड यूजर्स की ओर से डेडिकेटेड इंस्टाग्राम ऐप की मांग पर जवाब दिया है।
9to5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक, एडम ने संकेत दिए हैं कि आईपैड स्क्रीन पर इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने का मन बना रहे यूजर्स के लिए जल्द नई ऐप रिलीज की जाएगी।
मॉसेरी ने कहा, "मैंने फ्लाइट के दौरान आईपैड इस्तेमाल करते हुए काफी वक्त बिताया, लेकिन इंस्टाग्राम के लिए कोई आईपैड ऐप नहीं है। ऐसा हो तो अच्छा रहेगा।"
जानकारी
अभी स्क्रीन के बीच में दिखती है इंस्टाग्राम फीड
आईपैड यूजर्स को अभी आईफोन के लिए डिजाइन इंस्टाग्राम ऐप इंस्टॉल करने का विकल्प मिलता है। यह ऐप स्क्रीन के बीच वाले हिस्से में फीड दिखाती है और बाकी हिस्सा ब्लैंक रहता है। इसके अलावा यूजर्स आईपैड ब्राउजर से इंस्टाग्राम पोस्ट भी नहीं कर सकते।
बर्थडे
ऐप को अपना बर्थडे बताना हुआ अनिवार्य
इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को ऐप पर सुरक्षित सोशल मीडिया अनुभव देना चाहती है और इस दिशा में कदम उठा रही है।
प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने और यूजर्स को सेफ्टी फीचर्स का पूरा फायदा देने के लिए इंस्टाग्राम अब यूजर्स से उनका बर्थडे पूछ रही है।
अगर यूजर्स ऐप का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें अपना बर्थडे शेयर करना ही होगा। ऐसा ना करने की स्थिति में उन्हें मिलने वाले फीचर्स कम कर दिए जाएंगे।