व्हाट्सऐप बग ने यूजर्स को किया परेशान, अपने आप हो गए लॉग-आउट
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप से कई यूजर्स अपने आप लॉग-आउट हो गए। ऐसा ऐप में मौजूद एक बग की वजह से हुआ और यूजर्स को दोबारा लॉगिन की प्रक्रिया दोहरानी पड़ी। लॉग-आउट होने के बाद यूजर्स को मेसेज दिखा, "आपका फोन नंबर इस फोन के साथ व्हाट्सऐप पर रजिस्टर्ड नहीं है। ऐसा दूसरे फोन पर इसे रजिस्टर करने की वजह से हो सकता है। अगर आपने ऐसा नहीं किया, तो फोन नंबर वेरिफाइ कर दोबारा लॉगिन कर सकते हैं।"
यूजर्स ने जताई अकाउंट चोरी की आशंका
व्हाट्सऐप पर कई फ्रॉड करने वाले और स्कैमर्स यूजर्स को नुकसान पहुंचाने, उनका डाटा और पहचान चुराने के लिए अटैक करते रहते हैं। ऐसे में अचानक लॉग-आउट होने के बाद कई यूजर्स परेशान हो गए। हाल के दिनों में व्हाट्सऐप की जासूसी और हैकिंग से जुड़ी रिपोर्ट्स भी आ रही हैं, जिसके चलते कई यूजर्स को लगा कि उनका अकाउंट चोरी कर लिया गया है। हालांकि, बाद में यूजर्स को राहत मिली और पता चला कि उनका अकाउंट सुरक्षित है।
ऐसे में लॉग-आउट हो जाता है व्हाट्सऐप अकाउंट
आपने किसी एक नंबर से फोन में व्हाट्सऐप अकाउंट लॉगिन किया है और उसी नंबर से दूसरे फोन में लॉगिन करते हैं तो पहले फोन से व्हाट्सऐप लॉग-आउट हो जाता है। यानी कि एकसाथ दो फोन्स में व्हाट्सऐप लॉगिन नहीं किया जा सकता है।
चिंता करने की कोई जरूरत नहीं
अच्छी बात यह है कि व्हाट्सऐप यूजर्स को यह परेशानी किसी तरह के अटैक के चलते नहीं बल्कि एक बग की वजह से हुई। व्हाट्सऐप अपडेट्स मॉनीटर करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया कि ऐसा एक बग की वजह से हुआ और यूजर्स को डिवाइस की सुरक्षा को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। ट्वीट में लिखा, "अगर आप व्हाट्सऐप से लॉग-आउट हो गए हैं तो परेशान मत होइए, यह एक बग है। आप दोबारा लॉगिन कर सकते हैं।"
यूजर्स पर हो रहे हैं फिशिंग अटैक्स
बेशक व्हाट्सऐप से जुड़े ताजा मामले की वजह एक बग बना लेकिन ऐप में यूजर्स पर होने वाले फिशिंग अटैक्स में कोई कमी नहीं आई है। कैस्परस्काई ने हाल ही में इन अटैक्स की जानकारी यूजर्स को दी है और बताया है कि व्हाट्सऐप यूजर्स पर होने वाले फिशिंग अटैक्स पहले से कई गुना बढ़ गए हैं। इस तरह के अटैक्स का मतलब यूजर्स की पहचान, उनसे जुड़ा डाटा और पैसों की चोरी करना होता है।
यह है अटैक्स से बचने का तरीका
कैस्परस्काई ने बताया है कि व्हाट्सऐप की मदद से होने वाले अटैक्स से बचने के लिए जरूरी है कि अनजान नंबर से भेजे गए किसी लिंक पर क्लिक ना करें। ये लिंक्स फेक वेबसाइट्स पर ले जाकर या लालच देकर पैसों की चपत लगा सकते हैं। साथ ही अनजान नंबर से आई फाइल भी डाउनलोड ना करने की सलाह यूजर्स को दी जाती है। अपनी पर्सनल सेंसिटिव डीटेल्स व्हाट्सऐप पर दूसरों के साथ शेयर ना करें।