
डिसअपियरिंग मोड में होंगे बदलाव, टाइम लिमिट सेटिंग्स टेस्ट कर रही है व्हाट्सऐप
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर में कई बदलाव कर सकता है और एंड्रॉयड यूजर्स के साथ इनकी टेस्टिंग कर रहा है।
पहले ही सामने आया था कि मौजूदा डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर से जुड़े नए विकल्प यूजर्स को मिल सकते हैं।
अब व्हाट्सऐप ने इन बदलावों की टेस्टिंग एंड्रॉयड यूजर्स के साथ बीटा वर्जन में शुरू कर दी है।
यूजर्स को इस फीचर के साथ टाइम लिमिट सेटिंग्स में बदलाव करने का विकल्प मिलेगा।
रिपोर्ट
लेटेस्ट बीटा अपडेट्स में मिले फीचर के संकेत
व्हाट्सऐप फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, लेटेस्ट व्हाट्सऐप फॉर एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.21.19.7 में नए बदलावों के संकेत मिले हैं।
रिपोर्ट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से सामने आया है कि डिसअपियरिंग मेसेजेस टाइमर अब ऐप की प्राइवेसी सेटिंग्स के डिसअपियरिंग मेसेजेस सेक्शन में मिलेगा।
यूजर्स को नया फीचर इनेबल करने के बाद यहां 90 दिन, सात दिन और 24 घंटे में से चुनने का विकल्प मिलेगा।
फीचर
ऐसे काम करता है डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर
मेसेजिंग ऐप में मिलने वाले डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर के साथ मेसेजेस तय वक्त बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं।
यूजर्स की ओर से सेट की गई टाइम लिमिट खत्म होने के बाद मेसेजेस डिलीट हो जाएंगे।
अभी यूजर्स अलग-अलग टाइम लिमिट नहीं चुन सकते और सात दिन की लिमिट बाय-डिफॉल्ट तय होती है।
यानी कि नया बदलाव मौजूदा फीचर का ही एक्सटेंशन होगा और यूजर्स को इसके साथ बेहतर अनुभव मिलेगा।
मोड
सभी यूजर्स के लिए एकसाथ इनेबल कर पाएंगे मोड
व्हाट्सऐप पर यूजर्स को डिसअपियरिंग मेसेजेस से जुड़ा एक और फीचर जल्द मिल सकता है।
डिसअपियरिंग मोड नाम का यह फीचर डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर का एक्सटेंशन होगा।
रिपोर्ट में बताया गया है कि जब यूजर डिसअपियरिंग मोड इनेबल कर चैटिंग करेगा तो उसके कॉन्टैक्ट्स को इस बारे में नोटिफिकेशन दिखाया जाएगा।
यानी कि जिन ग्रुप्स में या कॉन्टैक्ट के साथ यूजर चैट कर रहा है, उन्हें डिसअपियरिंग मोड फीचर इनेबल होने की जानकारी होगी।
व्यू वन्स
मौजूदा व्यू वन्स फीचर से अलग हैं नए बदलाव
व्हाट्सऐप में अब यूजर्स को स्नैपचैट और इंस्टाग्राम जैसा 'व्यू वन्स' फीचर मिलना शुरू हो गया है।
इस फीचर की मदद से भेजे गए फोटो और वीडियो केवल एक बार देखे जा सकेंगे और रिसीव करने वाले के डिवाइस में सेव नहीं होंगे।
कंपनी का कहना है कि यह फीचर टेंपरेरी फाइल्स भेजने की स्थिति में काम आ सकता है।
यह डिसअपियरिंग मेसेजेस से अलग है क्योंकि इसके साथ भेजी गईं मीडिया फाइल्स केवल एक बार देखी जा सकती हैं।
इंतजार
कब मिलेंगे टाइम लिमिट से जुड़े नए विकल्प?
अगले कुछ सप्ताह या महीनों में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
इसकी टेस्टिंग अभी एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के साथ ही की जा रही है और यह बाद में अन्य बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट हो सकता है।
पहले भी व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाने के बाद उन्हें अन्य ऐप का हिस्सा बनाता रहा है।
नई लिमिट उन यूजर्स के काम की होगी, जो अपने डिवाइस का ज्यादा स्टोरेज इस्तेमाल नहीं करना चाहते।