विद्युत जामवाल ने की गर्लफ्रेंड नंदिता से सगाई, कहा- कमांडो स्टाइल में पहनाई अंगूठी
क्या है खबर?
अभिनेता विद्युत जामवाल यूं तो अमूमन अपनी पेशेवर जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन फिलहाल वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं।
दरअसल, विद्युत ने अपनी गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी से सगाई कर ली है, जो एक फैशन डिजाइनर हैं।
उन्होंने 1 सितंबर को ही नंदिता के साथ अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया था, लेकिन इसका खुलासा अभिनेता ने अब सोशल मीडिया पर किया है।
आइए जानते हैं विद्युत ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
घोषणा
विद्युत ने साझा कीं दो तस्वीरें
विद्युत ने नंदिता मेहतानी के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए बताया कि उनकी सगाई 1 सितंबर को हो चुकी है। उन्होंने दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। एक में दोनों रैपलिंग करते हुए कैमरे की ओर देख रहे हैं, वहीं, दूसरी तस्वीर में दोनों ताजमहल के सामने खड़े हैं।
विद्युत ने लिखा, 'कमांडो स्टाइल में की सगाई।' इसके साथ उन्होंने अंगूठी का इमोजी भी लगाया हुआ है। जल्द ही विद्युत और नंदिता शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
यादगार
विद्युत ने कहां किया नंदिता को प्रपोज?
विद्युत ने अपनी सगाई को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनके इस अंदाज को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है।
आर्मी परिवार से नाता रखने वाले विद्युत, नंदिता को प्रपोज करने के लिए आगरा के पास मिलेट्री कैम्प पहुंचे। जब दोनों रैपलिंग करते हुए 150 मीटर लंबी दीवार पर चढ़े, तब विद्युत ने नंदिता को प्रपोज किया।
उनके हां कहते ही विद्युत ने उन्हें अंगूठी पहनाई। रैपलिंग करते हुए सगाई करने के बाद दोनों ताजमहल गए।
चर्चा
विद्युत की सगाई की खबरों से गुलजार थी गपशप गली
बीते दिनों विद्युत की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वह नंदिता मेहतानी के साथ ताजमहल के सामने खड़े दिखाई दे रहे थे।
उन्होंने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ था। इस फोटो में नंदिता के हाथ में रिंग देखने के बाद मीडिया और फैंस ने ये कयास लगाने शुरू कर दिए कि दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है।
नेहा धूपिया ने भी दोनों की तस्वीर साझा कर उन्हें बधाई देते हुए इस खबर पर मुहर लगाई थी।
जानकारी
नंदिता ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?
नंदिता ने भी तस्वीरें साझा कर लिखा, 'इसे और ज्यादा लटका कर नहीं रख सकती थी। मैंने हां कर दी।'
नंदिता और विद्युत को इन तस्वीरों पर बॉलीवुड सितारों और फैंस की तरफ से खूब बधाइयां मिल रही हैं।
नंदिता महतानी एक मशहूर सेलेब्रिटी फैशन डिजाइनर हैं। वह विराट कोहली की स्टाइलिस्ट भी रह चुकी हैं। नंदिता की पहली शादी करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर से हुई थी, लेकिन दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई।
फिल्में
इन फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं विद्युत
विद्युत को एक्शन हीरो के तौर पर दुनियाभर में पहचान मिली है। 'कमांडो' फिल्म सीरीज ने उन्हें खूब लोकप्रियता दिलाई। फिल्म में उनका एक्शन अद्भुत था।
विद्युत को फिल्म 'सनक' और 'खुदा हाफिज चैप्टर 2' में देखा जाएगा। वह अर्जुन रामपाल के साथ एक एक्शन फिल्म में भी नजर आएंगे।
विद्युत अपने प्रोडक्शन बैनर के तहत अलग और खास फिल्मों की एक सीरीज बना रहे हैं। वह रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ दो फीचर फिल्मों का सह-निर्माण कर रहे हैं।