Page Loader
आपकी लोकेशन पर है किसी की नजर तो बता देगा ऐपल का नया फीचर

आपकी लोकेशन पर है किसी की नजर तो बता देगा ऐपल का नया फीचर

Mar 05, 2021
08:49 pm

क्या है खबर?

ऐपल की फाइंड माय ऐप में जल्द एक नया सेफ्टी फीचर शामिल किया जाएगा, जिसकी मदद से आपको किसी तरह से ट्रैक किए जाने पर पता चल जाएगा। 9to5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक, नए iOS 14.5 बीटा अपडेट में 'आइटम सेफ्टी अलर्ट' नाम का फीचर दिया गया है। अगर यूजर के साथ कोई अनजान डिवाइस मूव कर रहा है तो फाइंड माय फौरन यूजर को नोटिफिकेशन भेज देगी। इसके बाद यूजर डिवाइस को डिसेबल कर पाएगा या हटा पाएगा।

फीचर

आपको कोई नहीं कर पाएगा ट्रैक

नया फीचर कुछ इस तरह डिजाइन का गया है कि अगर कोई फाइंड माय कंपैटिबल डिवाइस आपकी जेब या बैग में चुपके से रख दिया जाए और कोई आपको ट्रैक करना चाहे, तो पता चल जाएगा। पहले iOS 14.3 के अर्ली वर्जन में दिखा यह फीचर अब iOS 14.5 बीटा वर्जन में नजर आया है और बाय-डिफॉल्ट इनेबल है। सेटिंग डिसेबल करने पर यूजर्स को चेतावनी दी जाएगी कि ऐसा करने पर उनकी लोकेशन ट्रैक की जा सकेगी।

ट्विटर पोस्ट

टेक ब्लॉगर ने ट्विटर पर दी जानकारी

रिस्क

इसलिए बढ़ जाता है ट्रैकिंग का खतरा

ऐपल बहुत जल्द अपनी फाइंड माय ऐप का सपोर्ट कई थर्ड-पार्टी ऐक्सेसरीज को देने वाली है, जिसके चलते ट्रैकिंग का खतरा बढ़ जाता है। कंपनी नहीं चाहेगी कि किसी की-चेन जैसी ऐक्सेसरी की मदद से यूजर को ट्रैक किया जाए और उसे इसका पता ही ना चले। सैमसंग की ओर से हाल ही में ट्रैकिंग डिवाइस गैलेक्सी स्मार्टटैग लॉन्च किया गया है और पिछले काफी वक्त से ऐपल के एयरटैग्स से जुड़ी अफवाहें सामने आ रही हैं।

ट्रैकिंग

बिना इंटरनेट ऐप को पता चलेगी लोकेशन

ट्रैकिंग सिस्टम बेशक GPS जितने सटीक ना हों लेकिन ऐपल फाइंड माय नेटवर्क की रीच काफी ज्यादा होती है। अगर ऐसे ट्रैकर्स के आसपास कोई ऐपल डिवाइस आता है, तो ट्रैकर के इंटरनेट से कनेक्ट ना होने पर भी उसकी लोकेशन डिवाइस में अपडेट हो जाती है। लीक्स में सामने आया है कि एयरटैग्स अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB) सिग्नल के साथ बेहतर कनेक्टिविटी रेंज ऑफर करेंगे और इनसे दीवारों के पार या दूसरे कमरे में रखी चीजें ट्रैक की जा सकेंगी।

गलत इस्तेमाल

ट्रैकिंग गैजेट्स के गलत इस्तेमाल का डर

बिना यूजर्स को जानकारी दिए उन्हें ट्रैकिंग डिवाइस की मदद से ट्रैक करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। साल 2018 में टेक्सास की एक महिला ने शिकायत की थी कि उसका एक्स-पार्टनर हर उस जगह पहुंच जाता था, जहां भी वह जाती थी। बाद में पता चला कि महिला की कार में टाइल ट्रैकर छुपाया गया था। ऐपल ऐसे लोकेशन ट्रैकिंग मामलों से बचने के लिए नया फीचर अपने डिवाइसेज में दे सकती है।