
2021 की पहली तिमाही में यूजर्स ने ऐप्स पर खर्च किए 2.34 लाख करोड़ रुपये- रिपोर्ट
क्या है खबर?
साल 2021 की पहली तिमाही में ऐप्स पर पैसे खर्च करने वाले तेजी से बढ़े हैं और रिकॉर्ड 32 बिलियन डॉलर (करीब 2,34,400 करोड़ रुपये) की रकम ऐप्स पर खर्च की गई है।
पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के चलते जहां बाकी बिजनेसेज को नुकसान पहुंचा है, वहीं दुनियाभर के ऐप मार्केट को इस दौरान फायदा हुआ है।
साल 2020 की शुरुआत से ही ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर ऐप डाउनलोड्स और इन-ऐप परचेज बढ़े हैं।
रिपोर्ट
शानदार रही 2021 की शुरुआत
मार्केट इंटेलिजेंस फर्म ऐप एनी की लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आया है कि साल 2021 की पहली तिमाही दुनियाभर के ऐप मार्केट के लिए शानदार रही।
ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर दोनों पर कुल मिलाकर 32 बिलियन डॉलर की रकम यूजर्स ने खर्च की।
इस खर्च में पेड ऐप्स और इन-ऐप परचेज दोनों शामिल हैं।
रिपोर्ट में बताया गया कि साल 2020 की पहली तिमाही के मुकाबले 2021 में करीब 40 प्रतिशत ग्रोथ रिकॉर्ड की गई है।
बढ़त
ऐप स्टोर पर किया ज्यादा खर्च
यूजर्स ने 2020 के मुकाबले 2021 की पहली तिमाही में 9 बिलियन डॉलर (करीब 65,900 रुपये) ज्यादा खर्च किए।
ऐप मार्केट्स को मिली बढ़त का जिक्र करें तो ऐप स्टोर पर ऐप्स की ज्यादा कमाई हुई।
रिपोर्ट में कहा गया है, "यूजर्स की ओर से किया गया खर्च पिछले साल के मुकाबले 40 प्रतिशत बढ़ा। iOS स्टोर पर यूजर्स ने 21 बिलियन डॉलर (करीब 1,53,800 करोड़ रुपये) और गूगल प्ले स्टोर पर 11 बिलियन डॉलर (करीब 80,600 रुपये) खर्च किए।"
डाउनलोड्स
तेजी से बढ़े ऐप और गेम डाउनलोड्स
खर्च की तरह ही ऐप डाउनलोड्स भी तेजी से बढ़े हैं और इनमें पिछले साल के मुकाबले 10 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है।
ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर कुल मिलाकर 31 अरब बार ऐप्स और गेम्स डाउनलोड किए गए।
गूगल प्ले स्टोर पर गेम्स, सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट कैटेगरी ने सबसे ज्यादा ग्रोथ कंज्यूमर स्पेंडिंग के मामले में दर्ज की।
वहीं, ऐप स्टोर पर गेम्स, फोटो एंड वीडियो और एंटरटेनमेंट टॉप कैटेगरी रहीं।
ऐप्स
इस कैटिगरी की ऐप्स सबसे ज्यादा डाउनलोड
गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड्स रिकॉर्ड करने वाली कैटेगरी में सोशल, टूल्स और फाइनांस शामिल रहीं।
इसके अलावा वेदर और डेटिंग ऐप्स ने भी टॉप लिस्ट में जगह बनाई।
इसी तरह ऐपल ऐप स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड की गईं ऐप्स की कैटेगरी में गेम्स, फाइनांस और सोशल नेटवर्किंग शामिल रहीं।
ऐपल ऐप स्टोर से 2021 की पहली तिमाही में हेल्थ और फिटनेस से जुड़ी ऐप्स भी खूब डाउनलोड की गईं।