बिग बॉस OTT: घर से बेघर हुईं मूस जट्टाना, फिनाले में पहुंचे ये प्रतियोगी
क्या है खबर?
टीवी के लोकप्रिय शो 'बिग बॉस' का नया पैटर्न 'बिग बॉस OTT' दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहा है।
शो को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है और यह अपने आखिरी पड़ाव पर है। संडे के वार में शो की मजबूत प्रतियोगी बताई जा रहीं मूस जट्टाना को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
आइए जानते हैं उन प्रतियोगियों के नाम, जिन्होंने शो के फिनाले में अपनी जगह बनाई है।
जानकारी
16 सितंबर को होगा शो का फिनाले
शो का फिनाले 16 सितंबर को होने जा रहा है। फिनाले में शमिता शेट्टी, राकेश बापट, दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन पहुंच चुके हैं और इन सदस्यों के बीच ट्रॉफी के लिए मुकाबला होने वाला है।
हालांकि, मूस को शो की मजबूत दावेदार बताया जा रहा था। यही वजह है कि मूस के बाहर आने से उनके प्रशंसक आहत हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि 'बिग बॉस OTT' की ट्रॉफी कौन अपने नाम करता है?
उदास
मूस के जाने से फूट-फूटकर रोने लगे प्रतीक सेजपाल
वीकेंड के वार में नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ गेस्ट बनकर पहुंचे। वे अपने नए गाने 'कांटा लगा' का प्रमोशन करते दिखे। दर्शकों ने सबसे कम वोट नेहा भसीन और मूस को दिए।
ऐसे में करण जौहर ने नेहा और मूस में कौन घर से बाहर जाएगा, ये फैसला घरवालों पर छोड़ दिया, जहां नेहा को ज्यादा वोट मिले और वह बेघर होने से बच गईं, वहीं, मूस के जाने से निशांत उदास दिखे और प्रतीक सेजपाल फूट-फूटकर रोने लगे।
पोस्ट
मूस ने सोशल मीडिया पर जताई हैरानी
फैंस के साथ मूस भी हैरान हैं कि वह कैसे घर से बाहर हो गईं? उन्हें इस पर विश्वास नहीं हो रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मूस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'बिग बॉस OTT' से अपने एविक्शन वाली तस्वीर शेयर कर लिखा, 'ऐ की बकवास आ (ये क्या बकवास है)। मैं अपना मुंह बंद रखूंगी और इसे हंसी-मजाक के तौर पर ही लूंगी। नहीं तो हम पर केस हो जाएगा।'
डाटा
जानिए कौन हैं मूस जट्टाना
मूस का असली नाम मुस्कान जट्टाना है, जो एक जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वह इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर बेहद लोकप्रिय हैं। 20 साल की मूस की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोंइग हैं। वह सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर काफी मुखर हैं।
शुरुआत
8 अगस्त से शुरू हुआ था 'बिग बॉस 15 OTT'
बिग बॉस 15' का प्रसारण 8 अगस्त से OTT प्लेटफॉर्म वूट पर शुरू हुआ था।
'बिग बॉस 15' को पहले वूट पर छह हफ्ते के लिए प्रसारित किया जा रहा है। इसके बाद इसे कलर्स टीवी पर लॉन्च किया जाएगा। सलमान खान शो को होस्ट तब करेंगे, जब इसका प्रसारण टीवी पर शुरू हो जाएगा।
टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक शो के पिछले सीजन की विजेता बनकर उभरी थीं। 'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया था।