Page Loader
इसी महीने मिलेगा iOS 14.5 अपडेट, ऐपल CEO टिम कुक ने किया कन्फर्म

इसी महीने मिलेगा iOS 14.5 अपडेट, ऐपल CEO टिम कुक ने किया कन्फर्म

Apr 06, 2021
12:50 pm

क्या है खबर?

ऐपल आईफोन्स के लिए नया iOS 14.5 अपडेट कई नए फीचर्स के साथ आ रहा है और इसके रिलीज का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा है। कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ने इस अपडेट को रोलआउट करने के लिए पूरा वक्त लिया है, जिससे सॉफ्टवेयर सभी यूजर्स को अच्छा एक्सपीरियंस मिले। इस अपडेट के साथ ऐपल डिवेलपर्स के लिए नए नियम ला रही है, जिसके बाद अलग-अलग ऐप्स पर ट्रैकिंग करने के लिए यूजर्स की परमिशन लेना जरूरी हो जाएगा।

पॉडकास्ट

ऐपल CEO ने कन्फर्म की रोलआउट की बात

नया अपडेट यूजर्स के लिए कब रोलआउट किया जाएगा, इस बारे में अब तक कुछ साफ नहीं था। कंपनी ने इससे पहले संकेत दिए थे कि iOS 14.5 अपडेट यूजर्स को 'बसंत में मिलेगा' लेकिन कोई डेडलाइन नहीं दी थी। हालांकि अब ऐपल CEO टिम कुक ने टेक्नोलॉजी रिपोर्टर कारा स्विशर के साथ न्यूयॉर्क टाइम्स के 'स्वे पॉडकास्ट' में इस बारे बताया है। टिम ने कहा कि यह अपडेट यूजर्स को इसी महीने मिलेगा।

प्राइवेसी

इसलिए ऐप ट्रैकिंग ट्रांसपैरेंसी पॉलिसी लाई ऐपल

कुक ने ऐप ट्रैकिंग ट्रांसपैरेंसी पॉलिसी लागू करने के ऐपल के फैसले का बचाव किया और कहा कि यूजर्स की जानकारी के बिना उन्हें ट्रैक किए बगैर भी डिजिटल एडवर्टाइजिंग के जरिए ऐप्स कमाई कर सकती हैं। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आने वाला वक्त इस बात को साबित करेगा। मैंने हमारी ओर से की गईं दूसरी चीजों को लेकर पहले भी यह सुना है और मुझे यह बात समझ नहीं आती है।"

साइडलोडिंग

इसलिए साइडलोडिंग नहीं करने देती ऐपल

स्विशर ने पूछा कि ऐपल अपने डिवाइसेज में दूसरों की ओर से रन किए जा रहे स्टोर्स को अनुमति क्यों नहीं देता, जिसके जवाब में टिम ने कहा, "अगर आपके पास साइडलोडिंग, यानी कि आधिकारिक ऐप स्टोर के बाहर से ऐप्स इंस्टॉल करने का विकल्प होगा, तो आप प्राइवेसी और सिक्योरिटी मॉडल को नुकसान पहुंचाएंगे।" उन्होंने कहा कि एक और स्टोर खोलना खासकर इनफेक्टेड डिवाइसेज के लिए बड़ा 'वेक्टर' साथ लेकर आएगा।

ऐप्स

रिजेक्ट होती हैं हजारों ऐप्स

ऐपल CEO ने बताया कि ऐप स्टोर में हर सप्ताह सबमिट होने वाली 1,00,000 ऐप्स में से करीब 40,000 रिजेक्ट कर दी गईं। टिम ने कहा कि ऐप स्टोर पर यूजर्स के लिए आने वालीं ऐप्स को क्यूरेट करना इसका एक 'महत्वपूर्ण हिस्सा' है। ज्यादातर ऐप्स को इसलिए रिजेक्ट किया जाता है क्योंकि वे कंपनी की ओर से बताए गए नियमों का पालन नहीं करतीं, या फिर वैसे काम नहीं करतीं जैसे उन्हें करना चाहिए।