व्हाट्सऐप पर डाउनलोड कर सकते हैं कोविड-19 वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट, यह है तरीका
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप का इस्तेमाल भारत में करोड़ों यूजर्स करते हैं और कोविड-19 महामारी और वैक्सिनेशन से जुड़ी जानकारी भी इसपर शेयर की जा रही है। सरकार मायगॉव (MyGov) कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट में लेकर आई थी, जिससे यूजर्स वैक्सिनेशन सेंटर्स और महामारी से जुड़ी भ्रामक खबरों का शिकार ना हों। कोविड-19 संक्रमण से जुड़ी जानकारी पाने, नजदीकी वैक्सिनेशन सेंटर पता करने के अलावा इस चैटबॉट की मदद से अब वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया जा सकता है।
चैटबॉट में शामिल की गई नई सेवा
व्हाट्सऐप चैटबॉट की मदद से आसानी से कोविड-19 वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। मायगॉव कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था, जिससे यूजर्स को महामारी से जुड़ी सही जानकारी मिलती रहे। 2021 की शुरुआत में वैक्सिनेशन शुरू होने के साथ ही इसमें वैक्सिनेशन सेंटर्स सर्च करने का विकल्प दिया गया था। अब वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने जैसी सेवाएं भी इस चैटबॉट में शामिल की गई हैं।
वैक्सीन लगवाने के बाद सर्टिफिकेट
अगर आप वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं तो कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगवानी होगी। वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद मिलने वाले 'वैक्सिनेटेड' सर्टिफिकेट की मदद से आप उन देशों में यात्रा करने जा सकते हैं, जो भारतीय पर्यटकों के लिए खुल गए हैं। इसके अलावा कई अन्य सेवाएं लेने और होटल्स में चेक-इन करते वक्त आपको कोविड-19 वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट दिखाना पड़ सकता है।
ऐसे डाउनलोड करें वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट
व्हाट्सऐप में कोविड-19 वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले मायगॉव कोरोना हेल्पडेस्क बॉट से जुड़ने के लिए +91 9013151515 नंबर अपने फोन में सेव करना होगा। इस नंबर पर व्हाट्सऐप मेसेज भेजने के अलावा आप सीधे इस लिंक पर जाकर चैटबॉट को मेसेज कर सकते हैं। व्हाट्सऐप चैटिंग विंडो में आपको 'कोविड सर्टिफिकेट' या फिर 'डाउनलोड सर्टिफिकेट' लिखना होगा और रिप्लाई में दिखने वाले स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
एंटर करना होगा वन-टाइम पासवर्ड
चैटबॉट की ओर से आपके नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा, जिसे 30 सेकेंड के अंदर सेंड करना होगा। कोविन वेबसाइट पर उस नंबर से रजिस्टर्स यूजर्स का नाम दिख जाएगा और आपको जिसका सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है, उसका नंबर एंटर करना होगा। इसके बाद PDF फॉरमेट में सर्टिफिकेट भेज दिया जाएगा, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस सर्टिफिकेट को अपनी जरूरत के हिसाब से प्रिंट करवाया जा सकता है या सेव किया जा सकता है।
कोविन वेबसाइट से भी कर सकते हैं डाउनलोड
व्हाट्सऐप चैटबॉट की मदद से सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के अलावा आप कोविन वेबसाइट पर जाकर या फिर आरोग्य सेतु ऐप से भी वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपने अब तक कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगवाई है तो कई प्लेटफॉर्म्स स्लॉट बुक करने का विकल्प दे रहे हैं। पेटीएम से लेकर हेल्थिफाइमी और आरोग्य सेतु जैसे प्लेटफॉर्म्स से आप वैक्सिनेशन स्लॉट बुक कर सकते हैं। तय अंतराल पर कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना जरूरी है।