आईफोन में दो नई आवाजों में बात करेगी सीरी, iOS 14.5 अपडेट में बदलाव
टेक कंपनी ऐपल के आईफोन्स में मिलने वाली वॉइस असिस्टेंट सीरी को दो नई आवाजें मिली हैं। इसके अलावा अब इस सेवा की डिफॉल्ट वॉइस फीमेल नहीं रहेगी और कंपनी की ओर से ये बदलाव iOS 14.5 के लेटेस्ट बीटा वर्जन में किए गए हैं। ऐपल अब यूजर्स से पूछेगी कि वे वॉइस असिस्टेंट से कैसी आवाज में बात करना चाहते हैं। अब तक बाय-डिफॉल्ट फीमेल वॉइस सीरी के लिए सेट रहती थी, जिसे बाद में यूजर्स बदल सकते थे।
पहले के मुकाबले ज्यादा नैचुरल वॉइस
सबसे पहले टेकक्रंच ने iOS 14.5 बीटा वर्जन में उपलब्ध इस फीचर की जानकारी दी। नई सीरी वॉइसेज के साथ यूजर्स पहले के मुकाबले ज्यादा विकल्पों में से चुन पाएंगे। कंपनी ने अपने न्यूरल टेक्स्ट टू स्पीच इंजन को नई आवाजों के लिए पहले से बेहतर किया है, जिससे सीरी की आवाज ज्यादा नैचुरल लगे। फिलहाल यूजर्स को एक मेल और एक फीमेल वॉइस में से चुनने का विकल्प मिलता है।
विविधता को बढ़ावा देने की कोशिश
टेकक्रंच ने अपनी रिपोर्ट में ऐपल को कोट करते हुए लिखा, "हम अंग्रेजी बोलने वाले यूजर्स के लिए दो नए सीरी वॉइसेज की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं और यूजर्स को उनका डिवाइस सेटअप करते वक्त अपनी पसंद की वॉइस चुनने का विकल्प दिया जाएगा।" ऐपल ने कहा, "यह ऐपल के विविधता और सभी को शामिल करने से जुड़े वादे का हिस्सा है और हमारी दुनिया में मौजूद विविधता हमारे प्रोडक्ट्स और सेवाओं में भी दिखेगी।"
कई एक्सेंट्स में मिलेंगी नई सीरी वॉइसेज
ऐपल ने लेटेस्ट अपडेट में दो नई आवाजें शामिल की हैं, यानी कि अब सीरी कुल चार आवाजों में बात कर सकती है। रिपोर्ट में सामने आया है कि ये आवाजें अमेरिकन, ऑस्ट्रेलियन, ब्रिटिश, इंडियन, आइरिश और साउथ अफ्रीकन जैसे अलग-अलग एक्सेंट में उपलब्ध होंगी। ऐपल ये बदलाव सभी यूजर्स के लिए ये बदलाव नए iOS 14.5 अपडेट में लेकर आ सकती है। अपडेट आयरलैंड, रूस और इटली में न्यूरल टेक्स्ट टू स्पीच के लिए नई आवाजें लाएगा।
सभी यूजर्स को नहीं मिला अपडेट
ऐपल अपने iOS ऑपरेटिंग सिस्टम में नए फीचर्स देने से पहले उन्हें बीटा यूजर्स के साथ टेस्ट करती है और उनमें मौजूद कमियों या बग्स को फिक्स किया जाता है। नई आवाजें भी अभी केवल बीटा वर्जन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के डिवाइस में ही दी गई हैं। टेस्टिंग खत्म होने के बाद स्टेबल अपडेट सभी यूजर्स के लिए एकसाथ रोलआउट किया जाएगा। iOS 14.5 अपडेट में कंपनी पुराने बग्स फिक्स करने के अलावा कुछ छोटे बदलाव करने वाली है।