Page Loader
एंड्रॉयड में ऐपल जैसा फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क फंक्शन ला सकती है गूगल
गूगल एंड्रॉयड के लिए ऐपल जैसा नेटवर्क तैयार कर सकती है।

एंड्रॉयड में ऐपल जैसा फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क फंक्शन ला सकती है गूगल

Jun 19, 2021
07:30 am

क्या है खबर?

सर्च इंजन कंपनी गूगल जल्द अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड में डिवाइस-लोकेटिंग नेटवर्क फंक्शन दे सकती है। यह फीचर ऐपल के 'फाइंड माय' नेटवर्क की तरह काम करेगा और यूजर्स अपने डिवाइस की लोकेशन ट्रैक कर पाएंगे। गूगल प्ले सर्विस ऐप के लेटेस्ट वर्जन में एंड्रॉयड डिवाइसेज फाइंड करने से जुड़े नेटवर्क का कोड मिला है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ नहीं कहा है और APK टियरडाउन से नए डीटेल्स सामने आए हैं।

रिपोर्ट

गूगल प्ले सर्विसेज ऐप में मिले संकेत

XDA डिवेलपर्स की टीम ने लेटेस्ट गूगल प्ले सर्विस ऐप का APK डिकोड किया है। ऐप के वर्जन 21.24.13 में दो कोड स्ट्रिंग्स मिली हैं और पहले कोड के डिस्क्रिप्शन में लिखा हुआ है, 'इसके साथ आप अपने और दूसरे डिवाइसेज की लोकेशन पता कर सकेंगे' वहीं दूसरे कोड के डिस्क्रिप्शन में 'फाइंड माय डिवाइस' लिखा हुआ है। इससे साफ पता चलता है कि ऐपल की तर्ज पर एंड्रॉयड डिवाइसेज में भी फाइंड माय नेटवर्क सिस्टम आ सकता है।

फीचर

सभी एंड्रॉयड डिवाइसेज में आएगा फीचर

गूगल नया फीचर प्ले सर्विसेज ऐप की मदद से भी एंड्रॉयड यूजर्स तक पहुंचा सकती है। गूगल प्ले सर्विसेज ऐप चाइनीज मार्केट को छोड़कर सभी मार्केट्स में एंड्रॉयड डिवाइसेज पर मिलती है। फिलहाल गूगल अभी एक फाइंड माय डिवाइस ऐप ऑफर करती है, जिससे गूगल अकाउंट से साइन-इन किया हुआ डिवाइस लोकेट किया जा सकता है। नए कोड की मदद से दी गई फंक्शनैलिटी के साथ यूजर्स दूसरे अकाउंट्स की मदद से लॉग-इन किए गए फोन्स भी ट्रैक कर पाएंगे।

इंतजार

कब तक मिलेगा नया फीचर?

गूगल के अपने फाइंड माय नेटवर्क सिस्टम से जुड़ी अफवाहें लंबे वक्त से आ रही हैं और इसे फ्यूचर अपडेट्स का हिस्सा बनाया जा सकता है। हालांकि, जब तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आती, लीक्स पर भरोसा नहीं किया जा सकता। ऐपल का फाइंड माय नेटवर्क यूजर्स को ऐपल इकोसिस्टम से जुड़े डिवाइसेज खोजने का विकल्प देता है। इसकी टक्कर का नेटवर्क बनाने में गूगल को लंबा वक्त लग सकता है।

एयरटैग्स

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आएगी फाइंड माय ऐप

बीते दिनों ऐपल ने कन्फर्म किया है कि जल्द एयरटैग को ट्रैक करने के लिए नई एंड्रॉयड ऐप इंट्रोड्यूस की जाएगी। इस ऐप की मदद से एंड्रॉयड यूजर्स ऐपल के फाइंड माय नेटवर्क पर मौजूद किसी खोए हुए एयरटैग या फिर दूसरे डिवाइसेज को डिटेक्ट कर पाएंगे। एंड्रॉयड ऐप की मदद से ना सिर्फ यूजर्स एयरटैग को कंट्रोल कर सकेंगे, बल्कि उन्हें आईफोन यूजर्स जैसे कुछ एक्सट्रा फंक्शंस भी मिल सकते हैं।

जानकारी

एयरटैग्स एंड्रॉयड डिवाइसेज के साथ कंपैटिबल नहीं

एयरटैग्स अभी एंड्रॉयड डिवाइसेज के साथ कंपैटिबल नहीं हैं और केवल NFC-इनेबल्ड डिवाइस इनका पता लगा सकते हैं। ऐसे में चिंता जताई गई थी कि एंड्रॉयड फोन यूजर्स को इन एयरटैग्स की मदद से ट्रैक किया जा सकेगा।