
गूगल का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया बीटा वर्जन बना एंड्रॉयड 12
क्या है खबर?
गूगल की ओर से बीते दिनों एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन I/O 2021 इवेंट में शोकेस किया गया और इसका पब्लिक बीटा वर्जन डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
एंड्रॉयड 12 को गूगल नए रीडिजाइन्ड इंटरफेस और फीचर्स के साथ लेकर आई है और इसमें परमिशन यूजेस लॉग, पावर मेन्यू और सिस्टम-वाइड थीम इंजन जैसे बदलाव किए गए हैं।
इस साल गूगल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रिव्यू अब तक का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया बीटा वर्जन बन गया है।
अपडेट
आधिकारिक रिलीज से पहले मिलता है प्रिव्यू
गूगल अपना नया एंड्रॉयड वर्जन अपडेट सभी यूजर्स को देने से पहले उसका 'प्रिव्यू' रोलआउट करती है।
डिवेलपर्स को मिलने वाले इस प्रिव्यू के साथ फीचर्स की टेस्टिंग की जाती है और कुछ महीने तक फीडबैक मिलने और सुधार करने के बाद फीचर्स को फाइनल बिल्ड का हिस्सा बनाया जाता है।
पिछले कुछ साल में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं और सिंपल इंटरफेस के साथ प्राइवेसी मैनेजमेंट को भी इसका हिस्सा बनाया गया है।
ट्विटर पोस्ट
डेव ने किया ट्वीट
Android 12's beta is by far our most downloaded/installed beta ever. Speaking of which, Beta 2 is available today: https://t.co/VR8CtXKWkZ
— Dave Burke (@davey_burke) June 9, 2021
बीटा
एंड्रॉयड 12 का सेकेंड बीटा वर्जन उपलब्ध
डिवेलपर्स के लिए एंड्रॉयड 12 का सेकेंड बीटा वर्जन रोलआउट किया गया है और पिक्सल डिवाइसेज या दूसरे कंपैटिबल स्मार्टफोन्स में इसे डाउनलोड करने वालों को कई नए फीचर्स मिले हैं।
पिछले कुछ साल में गूगल ने स्मार्टफोन्स मैन्युफैक्चरर्स को भी एंड्रॉयड OS बीटा डिवेलपर प्रोग्राम का हिस्सा बनाया है, जो अपने फ्लैगशिप डिवाइसेज में नए फीचर्स की कुछ बदलावों के साथ टेस्टिंग कर सकते हैं।
साल 2014 के बाद गूगल ने सबसे बड़ा बदलाव इसके इंटरफेस में किया है।
डिवाइसेज
इन कंपनियों के डिवाइसेज पर बीटा वर्जन का सपोर्ट
साल 2021 में आसुस, वनप्लस, ओप्पो, रियलमी, शार्प, टेक्नो, TCL, वीवो, शाओमी और ZTE के डिवाइसेज अपने कुछ यूजर्स को एंड्रॉयड 12 का बीटा वर्जन ऑफर कर रहे हैं।
हालांकि, इसके लिए यूजर्स के पास कंपैटिबल डिवाइसेज होना जरूरी है।
ढेर सारे मैन्युफैक्चरर्स के डिवाइसेज में एंड्रॉयड 12 बीटा वर्जन का सपोर्ट मिलने के चलते इस बात में हैरानी नहीं होनी चाहिए कि एंड्रॉयड 12 का बीटा वर्जन सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया प्रिव्यू बना है।
रिपोर्ट
लेटेस्ट वर्जन ट्राई करना चाहते हैं ज्यादा यूजर्स
XDA के मुताबिक, कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट ऑफ इंजीनियरिंग फॉर एंड्रॉयड डेव ब्रूक ने बताया है कि एंड्रॉयड 12 गूगल का सबसे ज्यादा बार डाउनलोड और इंस्टॉल किया गया बीटा वर्जन बना है।
ब्रूक की ओर से बीटा वर्जन इंस्टॉल करने वाले यूजर्स की संख्या नहीं बताई गई है, जिससे पिछले साल में हुए बीटा डाउनलोड्स से इसकी तुलना की जा सके।
एक बात जरूर साफ हुई है कि ज्यादा यूजर्स नए फीचर्स और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन्स आजमाना चाहते हैं।