
व्हाट्सऐप वेब और डेस्कटॉप को मिले फोटो एडिटिंग टूल्स, एंड्रॉयड यूजर्स को नए इमोजी
क्या है खबर?
अगर आप बड़ी स्क्रीन पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।
व्हाट्सऐप वेब और व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप में फोटो भेजने से पहले यूजर्स अब फोटो एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।
अब तक यह फीचर केवल मोबाइल ऐप में मिलता था लेकिन अब बड़ी स्क्रीन पर भी इमेज भेजने से पहले उसे क्रॉप करने या स्टिकर ऐड करने जैसे विकल्प यूजर्स को मिलेंगे।
हालांकि, अभी नया फीचर सभी यूजर्स को नहीं मिल रहा है।
अपडेट
कई यूजर्स को दिखे फोटो एडिटिंग टूल्स
व्हाट्सऐप अपडेट्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया है कि व्हाट्सऐप वेब और डेस्कटॉप ऐप में नए एडिटिंग टूल्स मिल रहे हैं।
ये एडिटिंग या ड्रॉइंग टूल्स व्हाट्सऐप यूजर्स को व्हाट्सऐप वेब या डेस्कटॉप की मदद से कोई फोटो भेजने से पहले उसे एडिट करने का विकल्प देंगे
एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स पर मोबाइल ऐप में ये टूल्स यूजर्स को शुरू से ही मिल रहे हैं और कुछ विकल्प वीडियो के लिए भी मिलते हैं।
फायदा
फोटोज में कर सकते हैं चुनिंदा बदलाव
ड्रॉइंग टूल्स मिलने के बाद कोई फोटो भेजने से पहले व्हाट्सऐप यूजर्स को बेसिक एडिटिंग करने का विकल्प मिलेगा।
सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला टूल फोटो को क्रॉप या रोटेट करने से जुड़ा है।
इसके अलावा यूजर्स इमेज के ऊपर टेक्स्ट लिखने या इमोजी लगाने का काम भी कर सकते हैं।
व्हाट्सऐप वेब और डेस्कटॉप में यूजर्स को स्टिकर्स ऐड करने का विकल्प मिल सकता है, जो अभी मोबाइल ऐप में नहीं दिया गया है।
इमोजी
एंड्रॉयड बीटा वर्जन में दिखे नए इमोजी
एंड्रॉयड डिवाइसेज में व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को जल्द ऐप में नए इमोजी मिल सकते हैं।
व्हाट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.21.16.10 अपडेट में ये नए इमोजी दिखे हैं।
बता दें, ये इमोजी यूनिकोड कॉन्सट्रॉन्टियम में पिछले साल जुलाई में शामिल किए गए थे और अप्रैल, 2021 में iOS 14.5 अपडेट के साथ आईफोन्स का हिस्सा बन चुके हैं।
इनमें फेस इन क्लाउड्स, फेस विद स्पाइरल आइज जैसे 217 नए इमोजी शामिल थे।
मल्टी-डिवाइस
व्हाट्सऐप वेब में दिखा मल्टी-डिवाइस सपोर्ट
व्हाट्सऐप पर यूजर्स लंबे वक्त से मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर का भी इंतजार कर रहे हैं।
कंपनी भी इस फीचर की टेस्टिंग अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर बीटा वर्जन में कर रही है और अब व्हाट्सऐप वेब में बदलाव देखने को मिले हैं।
यह फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए ही काम कर रहा है और जल्द इसे ज्यादा यूजर्स के लिए रिलीज किया जा सकता है।
इसकी मदद से एक से ज्यादा डिवाइसेज पर व्हाट्सऐप अकाउंट से लॉगिन किया जा सकेगा।
सवाल
बंद तो नहीं होगा व्हाट्सऐप वेब सपोर्ट?
मल्टी-डिवाइस फीचर व्हाट्सऐप वेब के मुकाबले बड़ा अपग्रेड है, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि व्हाट्सऐप वेब फीचर आगे मिलता रहेगा या नहीं।
बीते दिनों सामने आई टेकरडार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुराने फीचर को हटाने की फिलहाल व्हाट्सऐप की कोई योजना नहीं है।
एक व्हाट्सऐप स्पोक्सपर्सन ने बताया, "व्हाट्सऐप वेब हमारे प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए जरूरी हिस्सा बना रहेगा।"
यानी कि मल्टी-डिवाइस सपोर्ट व्हाट्सऐप वेब की जगह नहीं लेगा, इतना साफ है।