
गरेना फ्री फायर मैक्स गेम भारत में लॉन्च, अभी से सर्वर डाउन की दिक्कत
क्या है खबर?
लोकप्रिय गेम फ्री फायर के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर नया फ्री फायर मैक्स गेम भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
एंड्रॉयड यूजर्स इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
वहीं, जिन यूजर्स ने गेम के लिए प्री-रजिस्टर किया था, उन्हें गेम डाउनलोड करने के लिए वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करना होगा।
इस गेम का डाउनलोड साइज 0.96GB है और यह एक करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड हो चुका है।
इंतजार
गेम के सर्वर अभी तैयार नहीं
न्यूजबाइट्स ने इस गेम के लिए प्री-रजिस्टर कर रखा था और इसे लॉन्च होते ही इंस्टॉल किया।
हालांकि, गेम लॉन्च करते ही होम स्क्रीन पर सर्वर एरर मेसेज दिखाई दिया और कई बार कोशिश करने पर भी गेम लॉन्च नहीं हुआ। इस मेसेज में लिखा है, "सर्वर बहुत जल्द तैयार होगा।"
यानी कि अभी यूजर्स को यह गेम खेलने का विकल्प नहीं मिल रहा है और सर्वर रेडी होने तक इंतजार करना होगा।
अपग्रेड
मौजूदा फ्री फायर का अपग्रेडेड वर्जन
फ्री फायर मैक्स गेम को गरेना ने मौजूदा टाइटल फ्री फायर के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है।
यानी कि इस गेम में बेहतर ग्राफिक्स से लेकर दमदार गेमप्ले तक यूजर्स को मिलेगा।
मौजूदा फ्री फायर गेम दूसरे बैटल रॉयल गेम्स जैसे- कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल और बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के मुकाबले ग्राफिक्स और गेमप्ले के मामले में कमजोर है।
यही वजह है कि कंपनी नया टाइटल लेकर आई है।
फायरलिंक
खास टेक्नोलॉजी के साथ क्रॉसप्ले का विकल्प
फ्री फायर मैक्स के साथ गरेना की कोशिश दूसरे बैटल रॉयल टाइटल्स को टक्कर देने की होगी।
इसमें कंपनी खास फायरलिंक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है, जिससे प्लेयर्स फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स दोनों गेम्स खेल सकेंगे और इनका डाटा आपस में सिंक हो जाएगा।
यानी कि एक गेम में मिलने वाली प्रोग्रेस दूसरे गेम में भी अपने आप रजिस्टर हो जाएगी।
पुराने गेम का डाटा भी नए फ्री फायर मैक्स में ट्रांसफर किया जा सकेगा।
यूजरबेस
भारत में करोड़ों फ्री फायर प्लेयर्स
फ्री फायर गेम को पिछले साल भारत में PUBG मोबाइल गेम पर बैन लगने का फायदा मिला और इसे पसंद करने वाले तेजी से बढ़े।
गेम का साइज कम होने के चलते इसे बजट और मिडरेंज डिवाइसेज में ना सिर्फ आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है, बल्कि कम रैम वाले फोन्स भी अच्छा गेमप्ले अनुभव देते हैं।
इस गेम को करोड़ों यूजर्स ने पसंद किया और फ्री फायर ने भारत में कई ई-स्पोर्ट्स इवेंट्स भी करवाए हैं।
गेमप्ले
असली जैसे मैप्स और शानदार गेमप्ले
बैटल रॉयल गेम्स में गेमर को एक कैरेक्टर के तौर पर मैप में उतारा जाता है और दूसरों को मारते हुए खुद को बचाना होता है।
नए गेम में कंपनी ज्यादा असली जैसे दिखने वाले मैप्स के साथ इमर्सिव गेमप्ले अनुभव देना चाहती है।
फ्री फायर मैक्स में कई मैप्स और मोड में गेमिंग करने का विकल्प यूजर्स को मिलने वाला है और 10 मिनट लंबे मैच होंगे।
कंपनी जल्द नए गेम से जुड़ा डाउनलोड्स डाटा शेयर कर सकती है।