
व्हाट्सऐप पर मिलेगा नया फीचर, प्रोफाइल फोटो पर टैप कर देख पाएंगे स्टेटस अपडेट
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर यूजर्स को लंबे वक्त से स्टेटस शेयर करने का विकल्प मिलता है, जो 24 घंटे तक दिखने के बाद अपने आप गायब हो जाते हैं।
अभी ये स्टेटस देखने के लिए यूजर्स को अलग टैब में जाना पड़ता है, जहां सभी यूजर्स के नाम और स्टेटस नजर आते हैं।
सामने आया है कि जल्द यूजर्स को नया विकल्प मिल सकता है और वे चैट लिस्ट में यूजर्स की व्हाट्सऐप फोटो पर टैप कर स्टेटस देख पाएंगे।
बदलाव
स्टेटस टैब में नहीं जाना होगा
व्हाट्सऐप आइकन पर टैप करने के बाद यूजर्स के सामने सबसे पहले उन कॉन्टैक्ट्स की लिस्ट आती है, जिनके साथ वे चैटिंग कर रहे थे।
इस चैट लिस्ट में बाईं ओर यूजर्स की प्रोफाइल फोटो, इसके बगल यूजर का नाम और नीचे उसे भेजा गया या उससे आया आखिरी मेसेज दिखता है।
प्रोफाइल फोटो पर टैप करने पर अभी यूजर्स को फोटो बड़े साइज में दिखाई जाती है।
इसपर टैप करने पर जल्द यूजर्स को दोस्तों के स्टेटस दिखाए जाएंगे।
रिपोर्ट
डिवेलपमेंट स्टेज में है नया फीचर
व्हाट्सऐप अपडेट्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया है कि नया फीचर अभी डिवेलपमेंट स्टेज में है।
इस फीचर से जुड़े बदलाव व्हाट्सऐप फॉर एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.21.17.5 में देखने को मिले हैं।
यूजर्स जब किसी की प्रोफाइल फोटो पर टैप करेंगे तो उन्हें एक डायलॉग बॉक्स दिखाकर पूछा जाएगा कि वे प्रोफाइल फोटो या फिर स्टेटस में से क्या देखना चाहते हैं।
स्टेटस विकल्प चुनने पर यूजर्स को स्टेटस दिखाया जाएगा।
इंतजार
सभी यूजर्स को कब मिलेगा फीचर
नया व्हाट्सऐप फीचर सभी यूजर्स को मिलने में अभी वक्त है क्योंकि इस फीचर को बीटा यूजर्स के साथ भी अभी नहीं टेस्ट किया जा रहा है।
इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसी ऐप्स पर यूजर्स की ओर से 24 घंटे के लिए लगाईं गईं स्टोरीज उनकी प्रोफाइल के किनारे बने सर्कल की तरह दिखती हैं, संभव है कि व्हाट्सऐप पर भी उसी तरह स्टेटस लगाने वाले यूजर्स की प्रोफाइल फोटो दिखें।
कंपनी ने इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा है।
एनक्रिप्शन
एंड-टूए-एंड एनक्रिप्टेड होंगे व्हाट्सऐप बैकअप
व्हाट्सऐप पर यूजर्स के मेसेजेस और कॉल्स एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होते हैं और बीते दिनों सामने आया है कि लोकल बैकअप पर भी यह इनक्रिप्शन मिल सकता है।
नई रिपोर्ट में कहा गया है कि नया फीचर पहले व्हाट्सऐप फॉर एंड्रॉयड बीटा बिल्ड में दिया जाएगा।
लोकल चैट बैकअप्स पर सुरक्षा बढ़ाने के अलावा व्हाट्सऐप गूगल ड्राइव और i-क्लाउड पर सेव होने वाले क्लाउड बैकअप को भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड करने पर काम कर रही है।
इमोजी
व्हाट्सऐप में नए इमोजी भी मिलेंगे
एंड्रॉयड डिवाइसेज में व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को जल्द ऐप में नए इमोजी मिल सकते हैं।
व्हाट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.21.16.10 अपडेट में ये नए इमोजी दिखे हैं।
बता दें, ये इमोजी यूनिकोड कॉन्सट्रॉन्टियम में पिछले साल जुलाई में शामिल किए गए थे और अप्रैल, 2021 में iOS 14.5 अपडेट के साथ आईफोन्स का हिस्सा बन चुके हैं।
इनमें फेस इन क्लाउड्स, फेस विद स्पाइरल आइज जैसे 217 नए इमोजी शामिल थे।