व्हाट्सऐप ने लॉन्च किया एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड चैट बैकअप्स फीचर, मिलेगी बेहतर प्राइवेसी
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म लंबे वक्त से गूगल ड्राइव और ऐपल i-क्लाउड पर स्टोर यूजर्स के चैट बैकअप्स को एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन देने पर काम कर रही थी। रिपोर्ट्स की मानें तो व्हाट्सऐप ने आखिरकार यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन वही टेक्निक है, जिसकी मदद से व्हाट्सऐप चैट्स और कॉल्स पूरी तरह सुरक्षित होती हैं और केवल सेंडर या रिसीवर ही चैट्स ऐक्सेस कर सकते हैं।
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में दी जानकारी
व्हाट्सऐप ने एक ब्लॉग पोस्ट में नए फीचर से जुड़ी जानकारी दी है। ब्लॉग में कंपनी ने लिखा, "यूजर्स को पहले ही उनकी व्हाट्सऐप मेसेज हिस्ट्री का बैकअप गूगल ड्राइव और i-क्लाउड जैसी क्लाउड आधारित सेवाओं पर लेने का विकल्प मिलता है।बैकअप्स क्लाउड आधारित सेवाओं की ओर से सुरक्षित रखे जाते हैं, लेकिन अब अगर यूजर्स एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन का विकल्प चुनते हैं तो व्हाट्सऐप ही नहीं बल्कि उनके बैकअप सर्विस प्रोवाइडर्स भी बैकअप एनक्रिप्शन की ऐक्सेस नहीं कर सकेंगे।"
यूजर्स को दिया जाएगा बैकअप सुरक्षित करने का विकल्प
मजेदार बात यह है कि व्हाट्सऐप का नया फीचर सामान्य रूम से इस्तेमाल होने वाले एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन से अलग है, जिसे बाय-डिफॉल्ट ऐप में होने वाले सभी चैट्स और कॉल्स पर लागू कर दिया जाता है। चैट बैकअप्स के लिए यह एनक्रिप्शन अपने आप लागू नहीं होगा। यूजर्स इस फीचर के लिए खुद ऑप्ट-इन कर सकेंगे और इसे इनेबल कर तय कर पाएंगे कि व्हाट्सऐप चैट्स की तरह ही गूगल ड्राइव और i-क्लाउड पर सेव बैकअप्स भी एनक्रिप्टेड रहें।
बैकअप्स पर ऐसे काम करेगा एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यूजर्स अपने चैट बैकअप्स पर पासवर्ड भी लगा पाएंगे और व्हाट्सऐप चैट बैकअप्स एनक्रिप्टेड करने के लिए एक पासवर्ड चुनना होगा। हर बार पासवर्ड एंटर करने के बाद ही वे बैकअप्स में स्टोर किए गए मेसेजेस और चैट्स रीस्टोर कर पाएंगे। यानी कि वही यूजर अपने मेसेजेस रीस्टोर कर पाएगा, जिसने पासवर्ड सेट किया है। पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड बैकअप्स को 'एनक्रिप्शन की' का सपोर्ट भी मिलेगा।
नए हार्डवेयर सिक्योरिटी मॉड्यूल में होगी एनक्रिप्शन की
व्हाट्सऐप ने बताया है कि एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन से जुड़े फीचर के लिए इसने एनक्रिप्शन की स्टोरेज का नया सिस्टम तैयार किया है। इस सिस्टम के साथ चैट बैकअप्स को यूनीक और रेंडम जेनरेटेड एनक्रिप्शन की के साथ एनक्रिप्ट किया जाएगा। यूजर्स अपनी एनक्रिप्शन की चुन सकेंगे या फिर पासवर्ड भी लगा पाएंगे। यह एनक्रिप्शन की बैकअप की वॉल्ट में सेव होगी, जिसे हार्डवेयर सिक्योरिटी मॉड्यूल (HSM) की मदद से तैयार किया गया है।
ऐसे रीस्टोर किए जाएंगे बैकअप में सेव चैट्स
एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड बैकअप को रीस्टोर करते वक्त जब यूजर पासवर्ड एंटर करेंगे तो उसे बैकअप की से वेरिफाइ किया जाएगा। वेरिफिकेशन के बाद बैकअप की वॉल्ट व्हाट्सऐप को एनक्रिप्शन की भेज देगा, जिससे चैट बैकअप को डिक्रिप्ट कर चैट्स रीस्टोर किए जा सकें। व्हाट्सऐप ने बताया कि यूजर्स चाहें तो खुद 64-डिजिट की एनक्रिप्शन की बना सकते हैं, जिसे बैकअप रीस्टोर करते वक्त दोबारा एंटर करना होगा। सेटिंग्स में यूजर्स को पासवर्ड और एनक्रिप्शन की दोनों बनाने का विकल्प मिलेगा।