मल्टी-डिवाइस 2.0 फीचर पर काम कर रहा है व्हाट्सऐप, इन डिवाइसेज को मिलेगा सपोर्ट
क्या है खबर?
फेसबुक फैमिली का मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूजर्स को एक से ज्यादा डिवाइसेज में लॉगिन का विकल्प देने वाला है और लंबे वक्त से मल्टी-डिवाइस सपोर्ट पर काम कर रहा है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स एक प्राइमरी फोन के अलावा चार अन्य डिवाइसेज पर भी लॉगिन कर सकेंगे।
हालांकि, नई रिपोर्ट में संकेत मिले हैं कि मल्टी-डिवाइस फीचर में होने वाला अगला सुधार प्राइमरी फोन में व्हाट्सऐप अकाउंट होने की जरूरत खत्म कर देगा।
रिपोर्ट
मल्टी-डिवाइस फीचर को मिलेगा अपग्रेड
व्हाट्सऐप अपने बीटा यूजर्स के साथ मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर टेस्ट कर रहा है और यूजर्स को कई डिवाइसेज में एक ही नंबर से लॉगिन का विकल्प मिल रहा है।
बीटा अपडेट्स और नए फीचर्स को मॉनीटर करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ऐप इस फीचर के अपग्रेड पर काम कर रही है।
इस बदलाव के साथ प्राइमरी व्हाट्सऐप अकाउंट किसी ऐपल आईपैड में होने पर भी यूजर्स मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर इस्तेमाल कर पाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में दी जानकारी
NEWS: WhatsApp is finally working on multi-device 2.0, and you can use iPad as new linked device ☄️
— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 20, 2021
Android tablets are also planned to support multi-device on WhatsApp for Android!
It's under development and it will be released in a future update. Follow me to discover more 💚 pic.twitter.com/rND4xQfBDj
बदलाव
अभी फोन में व्हाट्सऐप अकाउंट होना जरूरी
मल्टी-डिवाइस फीचर इस्तेमाल करने के लिए बीटा यूजर्स के एक प्राइमरी स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप अकाउंट रजिस्टर होना जरूरी है।
हालांकि, टैबलेट, डेस्कटॉप और वेब पर बिना प्राइमरी डिवाइस में ऐक्टिव इंटरनेट कनेक्शन हुए भी मेसेजिंग का विकल्प मल्टी-डिवाइस फीचर के साथ मिल जाता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि किसी फोन में व्हाट्सऐप अकाउंट बनाने के बाद ही यूजर्स यह फीचर इस्तेमाल कर पाते थे लेकिन अपडेट के बाद ऐसी अनिवार्यता खत्म हो जाएगी।
एंड्रॉयड
किसी टैबलेट में बना पाएंगे प्राइमरी अकाउंट
मल्टी-डिवाइस फीचर किसी फोन पर प्राइमरी डिवाइस और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर सेकेंडरी डिवाइस की तरह काम करता है।
जल्द प्राइमरी डिवाइस की जगह फोन के बजाय यूजर्स किसी आईपैड या फिर एंड्रॉयड टैबलेट का इस्तेमाल कर पाएंगे।
यह बदलाव व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करने वाले बिजनेसेज और ऑफिसेज के लिए अच्छा है क्योंकि वे बिना किसी फोन के बड़ी स्क्रीन पर व्हाट्सऐप चला पाएंगे।
यानी कि मल्टी-डिवाइस 2.0 फीचर का सपोर्ट आईपैड और टैबलेट्स को मिलेगा।
स्क्रीनशॉट
सामने आया इस फीचर का स्क्रीनशॉट
WABetaInfo ने बताया है कि नया फीचर अभी डिवेलपमेंट स्टेज में है और अगले व्हाट्सऐप अपडेट्स में सभी को मिल सकता है।
वेबसाइट ने इस फीचर से जुड़े स्क्रीनशॉट्स भी एक ट्वीट में शेयर किए हैं।
बता दें, अभी ऐप स्टोर पर आईपैड यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप उपलब्ध नहीं है।
अगर रिपोर्ट में सामने आई जानकारी सही साबित होती है तो आईपैड यूजर्स को जल्द व्हाट्सऐप का सपोर्ट मिल सकता है।
बिजनेस
ऐप पर दिखने लगा रीडिजाइन्ड बिजनेस इन्फो
व्हाट्सऐप ने इसके अलावा अपने यूजर्स के लिए रीडिजाइन्ड बिजनेस इन्फॉर्मेशन सेक्शन भी रोलआउट किया है।
नए फॉरमेट में बिजनेस की कई डीटेल्स दिखती हैं, जिनमें बिजनेस टाइप और टाइम ऑफ ऑपरेशंस वगैरह भी शामिल किए गए हैं।
वहीं, इससे पहले तक ऐप में बिजनेस से जुड़ी सीमित जानकारी ही मिलती थी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर व्हाट्सऐप बीटा फॉर iOS वर्जन 2.21.170.12 में देखने को मिला है।