एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जल्द बदल सकता है व्हाट्सऐप का लुक, मिलेगा अपडेट
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप पर लगातार नए अपडेट्स मिलते रहते हैं और कंपनी फीचर्स की टेस्टिंग बीटा यूजर्स के साथ करती है।
ऐप के बीटा वर्जन में एंड्रॉयड यूजर्स को यूजर्स इंटरफेस (UI) में किए गए बदलाव दिख रहे हैं।
ये बदलाव ऐप की चैट लिस्ट में किए गए हैं और यूजर्स से मिले फीडबैक के बाद स्टेबल अपडेट में सभी व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए रोलआउट किए जा सकते हैं।
कंपनी पहले भी कई बार ऐप के इंटरफेस में बदलाव कर चुकी है।
बदलाव
चैट सेल्स के बीच नहीं दिखेंगी लाइनें
फेसबुक की ओनरशिप वाला मेसेजिंग प्लेटफॉर्म नए अपडेट के साथ चैट लिस्ट में बदलाव करने वाला है।
इसके बाद यूजर्स को चैट सेल्स के बीच उन्हें अलग करने वाली लाइनें नहीं दिखाई देंगी।
चैट लिस्ट दरअसल ऐप खोलने के बाद दिखने वाली पहली स्क्रीन होती है, जहां यूजर्स को ग्रुप्स और कॉन्टैक्ट्स के साथ हुईं लेटेस्ट चैट्स नजर आती हैं।
बेशक यह छोटा सा बदलाव हो लेकिन यूजर्स को बिल्कुल नया एक्सपीरियंस देगा।
रिपोर्ट
व्हाट्सऐप अपडेट्स ट्रैकर ने दी जानकारी
नए बदलाव की जानकारी व्हाट्सऐप अपडेट्स और नए फीचर्स को मॉनीटर करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की ओर से दी गई है।
रिपोर्ट में WABetaInfo ने कहा कि यह ओवरऑल ऐप रीडिजाइन नहीं है बल्कि एक छोटा UI चेंज है।
शुरू में कुछ यूजर्स के साथ टेस्टिंग के बाद व्हाट्सऐप ज्यादा बीटा यूजर्स के लिए इस बदलाव को रोलआउट कर रहा है।
यह बदलाव फिलहाल केवल एंड्रॉयड बीटा ऐप में देखने को मिला है।
कलर स्कीम
हाल ही में कलर स्कीम में भी किए बदलाव
व्हाट्सऐप ने हाल ही में अपनी एंड्रॉयड ऐप में नोटिफिकेशंस के कुछ एलिमेंट्स की कलर स्कीम में भी बदलाव किए हैं।
इस बदलाव के बाद नोटिफिकेशंस शेड में दिखने वाले व्हाट्सऐप मेसेज नोटिफिकेशंस के कुछ UI एलिमेंट्स डार्क मोड में ग्रीन के बजाय अब ब्लू कलर में दिखने लगे हैं।
ऐसे ही बदलाव मेसेजिंग ऐप के लाइट मोड में भी देखने को मिले हैं और व्हाट्सऐप लोगो, बैज के अलावा बटन्स भी ब्लू कलर में नजर आए हैं।
प्राइवेसी
व्हाट्सऐप चैट बैकअप्स भी होंगे एनक्रिप्टेड
यूजर्स को बेहतर प्राइवेसी देने के लिए व्हाट्सऐप ने एक और बीटा अपडेट में एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड चैट बैकअप्स से जुड़ी जानकारी दी है।
ऐप ने बताया है कि इस तरह के बैकअप की एनक्रिप्शन की में केवल नंबर और 'a' से 'f' के बीच के अल्फाबेट्स हो सकते हैं।
इस फीचर के साथ यूजर्स की गूगल ड्राइव पर स्टोर होने वाला चैट बैकअप पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगा और बिना पासवर्ड एंटर किए मेसेजेस रीस्टोर नहीं किए जा सकेंगे।
कॉलिंग
फीचर फोन्स से कर पाएंगे व्हाट्सऐप कॉल्स
व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स को नया फीचर दिया है और इसके साथ फीचर फोन्स से व्हाट्सऐप कॉलिंग की जा सकेगी।
फेसबुक की ओनरशिप वाले प्लेटफॉर्म ने KaiOS टेक्नोलॉजी के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके बाद यूजर्स KaiOS वाले फीचर फोन्स से भी कॉलिंग कर पाएंगे।
नए अपडेट का फायदा लाखों फीचर फोन यूजर्स को मिलेगा और वे वाई-फाई या मोबाइल डाटा की मदद से अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स से कनेक्टेड रह पाएंगे।