व्हाट्सऐप पर मिलने लगा एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड क्लाउड बैकअप फीचर, ऐसे सेट करें पासवर्ड
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने जिस प्राइवेसी फीचर का जिक्र बार-बार करता है, वह है इसमें मिलने वाला एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन। एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के साथ व्हाट्सऐप पर की जाने वाली चैटिंग और कॉल्स केवल सेंडर और रिसीवर ही ऐक्सेस कर सकते हैं। हालांकि, क्लाउड पर सेव होने वाले व्हाट्सऐप चैट बैकअप्स पर ये एनक्रिप्शन यूजर्स को नहीं मिल रहा था। अब कंपनी गूगल ड्राइव और i-क्लाउड पर स्टोर होने वाले बैकअप्स के लिए भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन रोलआउट कर रही है।
फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग ने दी जानकारी
क्लाउड बैकअप्स के लिए एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन रोलआउट किए जाने की घोषणा फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग ने अपने पेज पर एक पोस्ट से की है। नए फीचर को फेज मैनर में सभी मोबाइल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा और इसके साथ क्लाउड सेवाओं पर स्टोर होने वाला बैकअप ज्यादा सुरक्षित होगा। इन ऑप्ट-इन फीचर के साथ यूजर्स तय कर सकेंगे कि उनके क्लाउड बैकअप कोई थर्ड-पार्टी ऐक्सेस और रीस्टोर ना कर सके।
क्लाउड सेवाओं पर सेव बैकअप की हैकिंग का खतरा
आपको बता दें कि व्हाट्सऐप के मेसेजेस और कॉल्स एनक्रिप्टेड होती हैं, जिससे यूजर के अलावा कोई इन्हें ऐक्सेस ना कर पाए। हालांकि, क्लाउड बैकअप्स अभी एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड नहीं होते, यानी कि उन्हें किसी थर्ड-पार्टी डिवाइस या टूल की मदद से डिक्रिप्ट किया जा सकता है और मेसेजेस पढ़े जा सकते हैं। इस तरह हैकर्स यूजर्स के व्हाट्सऐप मेसेजेस में सेंध लगा सकते हैं। इन बैकअप्स के साथ मेसेजेस के अलावा मीडिया फाइल्स भी ऐक्सेस की जा सकती हैं।
एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होते हैं सभी मेसेजेस
व्हाट्सऐप साल 2016 से ही अपने यूजर्स को मेसेजेस पर बाय-डिफॉल्ट एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन दे रही है। कंपनी का दावा है कि इसका एडवांस्ड एनक्रिप्शन रोज 100 अरब से ज्यादा मेसेजेस को सुरक्षित रखता है, जो दो अरब से ज्यादा यूजर्स एकदूसरे को भेजते हैं। चुनौती यह थी कि क्लाउड स्टोरेज पर सेव होने वाला चैट बैकअप इस तरह एनक्रिप्टेड नहीं था और उसकी सुरक्षा क्लाउड सेवाओं की ओर से तय की जाती थी, अब यह बदलने वाला है।
ऐसे इनेबल कर सकते हैं एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन
व्हाट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन में आपको चैट बैकअप्स के लिए एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन फीचर दिया जाएगा। क्लाउड बैकअप्स के लिए इस फीचर को मैन्युअली इनेबल करना होगा और आप ऐसा सेटिंग्स में जाकर कर पाएंगे। यहां चैट्स और चैट बैकअप्स में जाने के बाद एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड बैकअप्स का विकल्प दिया जाएगा। स्क्रीन पर दिखने वाले प्रॉम्प्ट को फॉलो करते हुए आप पासवर्ड सेट कर पाएंगे या फिर 64-बिट एनक्रिप्शन की चुन सकेंगे।
पासवर्ड और एनक्रिप्शन की दोनों का विकल्प
व्हाट्सऐप ने यूजर्स के लिए चैट बैकअप एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड करना आसान बनाने के लिए उन्हें दो विकल्प दिए हैं। यूजर्स खुद पासवर्ड सेट करने के अलावा 64-बिट एनक्रिप्शन की भी इस्तेमाल कर पाएंगे। सभी स्टेप्स पूरे होने के बाद 'डन' पर टैप करना होगा और व्हाट्सऐप एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड बैकअप तैयार कर देगा। इस बैकअप को बिना पासवर्ड या एनक्रिप्शन की के रीस्टोर नहीं किया जा सकेगा इसलिए इन्हें याद रखना जरूरी होगा।
ऐसे काम करता है एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन
एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन मेसेज भेजने और उसे रिसीव करने वालों के बीच काम करता है। सेंडर की ओर से भेजा गया मेसेज एनक्रिप्ट होकर कोड में बदल जाता है, जिसे केवल रिसीवर डिक्रिप्ट कर सकता है। यानी कि बीच में कोई थर्ड-पार्टी या फिर व्हाट्सऐप खुद भी मेसेज ऐक्सेस नहीं कर सकता। इस तरह व्हाट्सऐप पर मेसेजिंग या कॉलिंग पूरी तरह प्राइवेट और सुरक्षित होती है। अब बैकअप्स पर भी यह बात लागू होगी।