गरेना फ्री फायर लाई दशहरा धमाका टूर्नामेंट, दो लाख रुपये से ज्यादा का प्राइज पूल
क्या है खबर?
बैटल रॉयल गेम फ्री फायर डिवेलप करने वाली कंपनी गरेना की ओर से गेमिंग टूर्नामेंट की घोषणा की गई है।
दशहरा धमाका टूर्नामेंट में बैटल रॉयल गेम खेलने वाले स्ट्रीमर्स आपस में मुकाबला करेंगे और बड़े प्राइज पूल के लिए खेलेंगे।
इस ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट को दशहरा त्योहार के मौके पर आयोजित किया गया है और इसका हिस्सा बनने वालों को कई मैच जीतने होंगे।
जॉन्टी गेमिंग, X-मेनिया और इंस्टागेमर जैसे कई लोकप्रिय स्ट्रीमर्स इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाले हैं।
टूर्नामेंट
3,000 डॉलर का प्राइज पूल
गरेना फ्री फायर गेम का दशहरा धमाका टूर्नामेंट 15 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को होगा।
दोनों दिन दोपहर 3 बजे इस गेम के टूर्नामेंट्स खेले जाएंगे और इसका आयोजन बूयाह! गेमिंग प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा।
यह टूर्नामेंट जीतने वालों के लिए 3,000 डॉलर (करीब 2,26,200 रुपये) का प्राइज पूल रखा गया है।
यह टूर्नामेंट कई मायनों में खास होने वाला है और कंपनी की वेबसाइट या ऐप्स पर देखा जा सकेगा।
फीचर
टूर्नामेंट में नया फीचर भी लेकर आएगी कंपनी
गरेना इस टूर्नामें के दौरान ही अपना एक नया फीचर 'मल्टीपर्सपेक्टिविटी' भी लेकर आने वाली है।
इस फीचर की मदद से व्यूअर्स को अपने मेन ब्रॉडकास्ट से स्विच आउट करने और अपने फेवरेट स्ट्रीमर के पॉइंट ऑफ व्यू से गेम को देख पाएंगे।
यह फीचर भारत में फ्री फायर प्लेयर्स को पहली बार मिलने जा रहा है।
इस टूर्नामेंट में गेमिंग गर्ल, ट्रिपल-R, इंस्टागेमर, X-मेनिया और जॉन्टी गेमिंग भी शामिल होंगे।
फॉरमेट
क्लासिक बैटल रॉयल फॉरमेट में खेला जाएगा गेम
दशहरा धमाका टूर्नामेंट का फॉरमेट क्लासिक बैटल रॉयल होगा और इसमें रोज छह मैच खेले जाएंगे।
हर मैच जीतने वाले को पॉइंट सिस्टम के हिसाब से रैंक किया जाएगा।
हर टीम में दो स्ट्रीमर्स होंगे और '+1' के तौर पर एक तीसरे को दोस्त, व्यूअर या फिर मॉडरेटर के तौर पर शामिल किया जा सकेगा।
स्ट्रीमर्स को टीम मोड में गेमिंग करते हुए ज्यादा से ज्यादा किल्स रिकॉर्ड करने होंगे।
इनाम
फैन्स के पास भी इनाम जीतने का मौका
फ्री फायर टूर्नामेंट के दौरान फैन्स के पास भी कई इनाम जीतने का मौका होगा।
उन्हें फ्री फायर इमोटिकॉन्स, गन क्रेट्स, वेपन्स और डायमंड रॉयल वाउचर्स इस दौरान मिलेंगे।
ध्यान रहे, ये गारंटीड रिवॉर्ड्स नहीं है और गेम के दौरान मिलेंगे ही ऐसा जरूरी नहीं है और ये लकी ड्रॉ या फिर स्पिन एंड विन मेथड से दिए जा सकते हैं।
इन रिवॉर्ड्स के लिए टूर्नामेंट के स्ट्रीम को कम से कम 30 मिनट के लिए देखना जरूरी होगा।
मैक्स
फ्री फायर मैक्स भारत में लॉन्च
गरेना फ्री फायर गेम का अपग्रेडेड वर्जन फ्री फायर मैक्स बीते दिनों लॉन्च हो चुका है और इसे यूजर्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
फ्री फायर खेलने वाले प्लेयर्स अपना डाटा इस गेम में ट्रांसफर कर सकते हैं और पुराना और नया गेम दोनों एकसाथ खेल सकते हैं।
फ्री फायर मैक्स गेम को गरेना ने मौजूदा टाइटल फ्री फायर के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है।
इसमें कंपनी खास फायरलिंक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है।