क्या शिलो शिव सुलेमान को डेट कर रहे हैं अभय देओल? शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
अभिनेता अभय देओल ना सिर्फ अपनी पेशेवर जिंदगी, बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। अभय भले ही फिल्मों में उतने सक्रिय ना हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वह अपने प्रशसंकों के साथ जुडे़ रहते हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खास दोस्त शिलो शिव सुलेमान के साथ रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिससे उनका रिश्ता जगजाहिर हो गया है। आइए जानते हैं अभय ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
अभय ने यूं जताया प्यार
अभय ने शिलो शिव सुलेमान के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्यारी सी तस्वीरें शेयर की हैं, जो इशारा कर रही हैं कि वह रिलेशनशिप में हैं। तस्वीरों में दोनों के बीच की नजदीकियां उनके रिश्ते को बयां करने के लिए काफी हैं। एक फोटो में अभय, शिलो के गालों पर किस भी कर रहे हैं। तस्वीरों को साझा करते हुए अभय ने लिखा, 'फ्री, फ्लोइंग, रचनात्मक, मजेदार, निडर, प्रेरणादायक, शांत, प्रतिभाशाली आकर्षक। शिलो में ये सब खूबियां मौजूद हैं।'
यहां देखिए अभय का पोस्ट
कौन हैं शिलो शिव सुलेमान?
शिलो, फियरलेस कलेक्टिव नाम के आर्ट कलेक्टिव की फाउंडर और डायरेक्टर हैं। इसके तहत 400 कलाकर काम कर रहे हैं , जो लैंगिंक हिंसा के खिलाफ विरोध के लिए कला का इस्तेमाल करते हैं। 32 वर्षीय सुलेमान का जन्म और परवरिश बेंगलुरु में हुई है। अपनी मां से प्रेरित होकर शिलो ने बचपन में ही इल्स्ट्रेशन बनाना और लिखना शुरू कर दिया था। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर शिलो के 50,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
इन दो हसीनाओं के साथ भी जुड़ा अभय का नाम
शिलो से पहले अभय देओल का नाम सेलेब्रिटी मैनेजर और आर्टिस्ट साइरीना मामिक के साथ जुड़ा था। खबर थी कि अभय और मामिक ने दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया। हालांकि, अभिनेत्री प्रीति देसाई के साथ अभय देओल का रिश्ता सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। दोनों करीब चार साल तक एक-दूसरे के साथ रहे और फिर उनका ब्रेकअप हो गया। इसके बाद अभय इतना टूट गए थे कि लंबे समय के लिए फिल्मों से गायब हो गए थे।
अभय ने फिल्म 'सोचा ना था' से रखा था बॉलीवुड में कदम
काम के मोर्च पर बात करें तो अभय ने फिल्म 'सोचा न था' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। वह 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'देव डी' जैसी कई फिल्मों में नजर आए और अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड में नाम कमाया। अभय यूं तो कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहे, लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री में कभी सुपरस्टार का दर्जा नहीं मिला। वह आखिरी बार देशभक्ति से प्रेरित वेब सीरीज '1962: द वॉर इन द हिल्स' में नजर आए थे।