
इन पुराने एंड्रॉयड फोन्स में नहीं मिलेगा व्हाट्सऐप सपोर्ट, कंपनी ने दी जानकारी
क्या है खबर?
करोड़ों एक्टिव यूजर्स के साथ व्हाट्सऐप दुनिया का सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफार्म बना हुआ है।
इसका इस्तेमाल यूजर्स अलग-अलग प्लेटफार्म पर कर सकते हैं लेकिन इसके सबसे ज्यादा यूजर्स एंड्रॉयड डिवाइसेज इस्तेमाल करते हैं।
हालांकि, अगर आप कई साल पुराना एंड्रायड फोन इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है।
कई पुराने एंड्रॉयड फोन्स के लिए नवंबर से व्हाट्सऐप का सपोर्ट खत्म होने वाला है और कंपनी ने इस बारे में जानकारी दी है।
रिपोर्ट
कंपनी ने वेबसाइट पर दी जानकारी
व्हाट्सऐप ढेरों डिवाइसेज को सपोर्ट करता है लेकिन एक तय एंड्रॉयड वर्जन से नीचे पर चलने वाले फोन्स को ऐप का सपोर्ट नहीं मिलता।
कंपनी व्हाट्सऐप के इस मिनिमम वर्जन में बदलाव करती रहती है और एक बार फिर ऐसा किया गया है।
अपनी वेबसाइट पर व्हाट्सऐप ने इस बदलाव की जानकारी दी है कि अब एंड्रॉयड वर्जन 4.1 और इसके बाद के वर्जन वाले फोन्स में को ही व्हाट्सऐप सपोर्ट दिया जाएगा।
बदलाव
पहले इन यूजर्स को मिलता था सपोर्ट
व्हाट्सऐप अपडेट्स और नए फीचर्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इस बदलाव का जिक्र अपनी रिपोर्ट में किया।
रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले तक आइसक्रीम सैंडविच कोडनेम वाले एंड्रॉयड वर्जन 4.0 के यूजर्स को भी ऐप का सपोर्ट मिलता था।
वहीं अब इन यूजर्स को नए ऐप अपडेट्स नहीं दिए जाएंगे और नए व्हाट्सऐप फीचर्स भी नहीं मिलेंगे।
इन यूजर्स को डिवाइस बदलना होगा या सॉफ्टवेयर अपडेट करना पड़ेगा।
डिवाइसेज
इन यूजर्स पर पड़ेगा बदलाव का असर
मेसेजिंग ऐप ने सपोर्ट पेज पर लिखा है कि कंपनी अब केवल एंड्रॉयड 4.1 और इसके बाद वाले डिवाइसेज को सपोर्ट देगी, यानी कि साल 2013 के बाद लॉन्च हुए लगभग सभी फोन्स पर इस बदलाव का कोई असर नहीं पड़ेगा।
हालांकि, जिनके स्मार्टफोन्स इससे ज्यादा पुराने हैं, उनके लिए नवंबर के बाद सपोर्ट खत्म हो रहा है।
व्हाट्सऐप अकेली कंपनी नहीं है, जो पुराने डिवाइसेज के लिए सपोर्ट खत्म करती है और दूसरे डिवेलपर्स भी ऐसा करते रहते हैं।
वजह
ऐसा क्यों करती है व्हाट्सऐप?
व्हाट्सऐप और दूसरे ऐप डिवेलपर्स अक्सर पुरानी डिवाइसेज के लिए सपोर्ट खत्म करते रहते हैं।
ऐसा करते हुए वे मौजूदा डिवाइसेज पर फोकस कर सकते हैं और उनमें मौजूद बग्स फिक्स करना आसान हो जाता है।
साथ ही पुराने डिवाइसेज के यूजर्स की संख्या भी बहुत कम होती है।
इस तरह के बदलाव के साथ डिवेलपर्स उन मोबाइल प्लैटफॉर्म्स पर फोकस करना चाहते हैं, जिन्हें बड़ी संख्या में लोग इस्तेमाल करते हैं।
सलाह
अपग्रेड कर लें अपना डिवाइस
अगर आप पर व्हाट्सऐप की ओर से किए गए बदलाव का असर पड़ रहा है तो साफ है कि आपका डिवाइस बहुत पुराना हो चुका है।
ऐसे डिवाइसेज में सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलना भी मुश्किल ही है और इन्हें बदल देना एकमात्र विकल्प होगा।
हालांकि, अगर आपके पुराने फोन में पहले से व्हाट्सऐप इंस्टॉल है तो पहले की तरह चैटिंग की जा सकेगी लेकिन इसे नए अपडेट्स और फीचर्स नहीं मिलेंगे।