Page Loader
मेसेंजर ऐप की जरूरत नहीं, फेसबुक ऐप में ही मिलेगा वॉइस और वीडियो कॉलिंग का विकल्प
जल्द फेसबुक ऐप में ही वॉइस और वीडियो कॉलिंग फीचर मिल सकता है।

मेसेंजर ऐप की जरूरत नहीं, फेसबुक ऐप में ही मिलेगा वॉइस और वीडियो कॉलिंग का विकल्प

Aug 24, 2021
02:52 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया ऐप फेसबुक अपने यूजर्स के लिए वॉइस और वीडियो कॉलिंग आसान बनाने जा रही है। जल्द ही यूजर्स को मेन फेसबुक ऐप में वॉइस और वीडियो कॉलिंग का नया विकल्प मिल सकता है। अब तक चैटिंग और वॉइस या वीडियो कॉल्स करने के लिए यूजर्स को स्टैंडअलोन ऐप फेसबुक मेसेंजर की जरूरत पड़ती है। यानी कि नए बदलाव के बाद कॉलिंग के लिए मेसेंजर ऐप की जरूरत खत्म हो जाएगी।

इंटीग्रेशन

मेन ऐप में मिल सकते हैं मेसेंजर के फीचर्स

फेसबुक ने कई साल पहले यूजर्स के लिए अलग से मेसेंजर ऐप लॉन्च की थी। हालांकि, अब फेसबुक अपनी ऐप्स को आपस में इंटीग्रेट करने की कोशिश कर रही है और सितंबर, 2020 में इंस्टाग्राम डायरेक्ट मेसेज को मेसेंजर के साथ इंटीग्रेट किया गया था। इस तरह बिना दोनों ऐप्स डाउनलोड किए इंस्टाग्राम और मेसेंजर यूजर्स किसी एक ऐप से चैटिंग और कॉलिंग कर सकते हैं। ऐसा ही विकल्प मेन फेसबुक ऐप के साथ दिया जा सकता है।

चुनौती

मेन ऐप का साइज कम रखने की चुनौती

फेसबुक की मेन ऐप बेशक सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई ऐप्स में शामिल है लेकिन इसे ज्यादातर यूजर्स से सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलती। यूजर्स अक्सर शिकायत करते हैं कि फेसबुक ऐप डिवाइस में ढेर सारा स्टोरेज लेने के अलावा ज्यादा बैटरी की खपत के लिए भी जिम्मेदार है। कंपनी के सामने ऐप का साइज कम रखने और स्मूद एक्सपीरियंस यूजर्स को देने की चुनौती है। वहीं लो-एंड स्मार्टफोन्स के लिए फेसबुक लाइट ऐप भी कंपनी ऑफर कर रही है।

सलाह

मेसेंजर ऐप का इस्तेमाल जारी रखें यूजर्स

फेसबुक पर बेशक वॉइस और वीडियो कॉलिंग का विकल्प दिया जाए लेकिन यूजर्स को मेसेंजर का इस्तेमाल जारी रखने की सलाह दी गई है। सोमवार को फेसबुक स्पोक्सपर्सन ने कहा कि फुल-फीचर्ड मेसेजिंग, ऑडियो और वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए यूजर्स को मेसेंजर का इस्तेमाल जारी रखना चाहिए। आपको बता दें, मेन फेसबुक ऐप में यूजर्स को वॉइस और वीडियो रूम्स बनाने का विकल्प मिलता है लेकिन इनपर टैप करने पर उन्हें मेसेंजर ऐप पर नेविगेट कर दिया जाता है।

प्राइवेसी

फेसबुक मेसेंजर कॉल्स पर एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन मिला

फेसबुक अब अपनी मेसेंजर सेवा में एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन ऑफर कर रही है। इस तरह फेसबुक मेसेंजर कम्युनिकेशंस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को प्राइवेसी की एक्सट्रा लेयर भी मिलेगी। आप जानते होंगे, फेसबुक फैमिली की व्हाट्सऐप और मेसेंजर ऐप्स में पहले ही यूजर्स को टेक्स्ट मेसेजेस के लिए एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन मिलता है। कंपनी ने ऑडियो और वीडियो कॉल्स के लिए भी इसका सपोर्ट दिया है, यानी कि मेसेंजर कॉल्स भी पूरी तरह सुरक्षित और प्राइवेट होंगे।

साउंडमोजी

मेसेंजर पर भेज पाएंगे साउंड इफेक्ट्स वाले इमोजी

मेसेंजर ऐप में यूजर्स को नया चैटिंग एक्सपीरियंस सोशल मीडिया कंपनी साउंड इफेक्ट्स वाले इमोजी के साथ देने वाली है। बीते दिनों सामने आया है कि नए फीचर के साथ मेसेज पढ़ने और इमोजी रिऐक्शंस देखने के अलावा यूजर्स अलग-अलग एक्सप्रेशंस से जुड़े साउंड इफेक्ट्स भी सुन पाएंगे। फेसबुक मेसेंजर के इस नए फीचर को साउंडमोजी (Soundmojis) नाम दिया गया है। यानी कि अब साउंड इफेक्ट्स वाले खास तरह के इमोजी भी चैटिंग के दौरान भेजे जा सकेंगे।

जानकारी

फेसबुक मेसेंजर और व्हाट्सऐप का भी इंटीग्रेशन

बेहतर क्रॉस ऐप मेसेजिंग के लिए फेसबुक जल्द व्हाट्सऐप और मेसेंजर को भी इंटीग्रेट कर सकती है। हाल ही में फेसबुक मेसेंजर के कोड के 'टियरडाउन' से सामने आया है कि व्हाट्सऐप और फेसबुक मेसेंजर दोनों का इंटीग्रेशन भी जल्द देखने को मिल सकता है।