महिला ने किया 107 रुपये के रिफंड के लिए फोन, गंवा बैठी 82,000 रुपये
पुणे में साइबर क्राइम का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें आरोपियों ने एक महिला से 107 रुपये के रिफंड के लिए 82,000 रुपये ठग लिए। आरोपियों ने खुद को ग्राहक सेवा प्रतिनिधि के तौर पर पेश किया था। मामला पिछले साल नवंबर का है। आरोपियों ने महिला और उसके पिता के बैंक खाते से कई बार में रुपये निकाले। पुलिस ने मामले में अब 3 लोगों पर केस दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है।
महिला ने 3 बार शेयर किया OTP
कस्बा पेठ की रहने वाली महिला ने 3 नवंबर को एक वेबसाइट से 107 रुपये की अंगूठी ऑर्डर की थी, जिसे फिट न आने के बाद उसने लौटा दिया। जब महिला को रिफंड नहीं मिला तो उसने ग्राहक सेवा को फोन किया। जिस प्रतिनिधि से उसकी बात हुई, उसने महिला से उससे कार्ड की जानकारी मांगी। महिला ने रिफंड की उम्मीद में उससे 3 बार OTP भी शेयर कर दिया, जिसके बाद उसके खाते से 1,600 रुपये कट गए।
लिंक के जरिए महिला के पिता के खाते से उड़ाए पैसे
पैसे कटने के बाद महिला ने वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद दूसरे आरोपी का फोन आया। आरोपी ने उससे किसी अन्य के कार्ड की जानकारी मांगी, जिसके बाद महिला ने अपने पिता के कार्ड की जानकारी और OTP उसके साथ शेयर कर दिया। आरोपी ने महिला के पिता के फोन पर एक लिंक भेजा और उससे कुछ देर के लिए फोन को चालू करने के लिए कहा। इसके बाद फिर खाते से 20,000 रुपये कट गए।
गुरुग्राम में भी सामने आया था ऑनलाइन ठगी का मामला
जब महिला के पिता ने आरोपी को फोन किया तो उसने कहा कि सुबह तक पैसे वापस आ जाएंगे। उन्होंने फिर से खाता चेक करने पर पाया कि 60,000 रुपये कट चुके हैं। अगली सुबह बचे हुए 181 रुपये भी खाते ने निकाल लिए गए। जांच के अनुसार पैसे मुंबई और दिल्ली के बैंक खातों में डाले गए। गुरुग्राम में भी लिंक के जरिए ठगी का मामला सामने आया था, जिसमें कारोबारी के अकाउंट से 60,000 रुपये कट गए थे।
बरतें सावधानी!
आज के डिजिटल दौर में ऑनलाइन ठगी के बहुत से मामले सामने आते रहते हैं इसलिए सावधानी बरतनी चाहिए। अपना OTP या पासवर्ड कभी भी किसी के साथ शेयर न करें और हमेशा सतर्क रहें। किसी तरह की गड़बड़ दिखने पर पुलिस को सूचित करें।