रे-बैन के साथ मिलकर 'स्मार्ट चश्मा' लाएगी फेसबुक, अगले इवेंट में पेश होगा डिवाइस
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अपने अगले हार्डवेयर इवेंट में रे-बैन 'स्मार्ट चश्मा/ग्लासेज' (Ray-Ban Smart Glasses) लॉन्च करेगी। फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग ने इस बात की पुष्टि की है कि जल्द ही कंपनी के AR ग्लासेज दुनिया के सामने आएंगे। नए स्मार्ट ग्लासेज को कंपनी लोकप्रिय एक्सेसरीज ब्रैंड रे-बैन के ओनर एसिलर लक्जॉटिका के साथ मिलकर तैयार कर रही है। इन ग्लासेज में रे-बैन का आइकॉनिक फ्रेम एडवांस्ड AR फीचर्स के इंटीग्रेशन के साथ मिलेगा।
फेसबुक CEO ने दी जानकारी
सोशल मीडिया कंपनी CEO मार्क जुकरबर्ग ने बताया, "आगे बढ़ते हुए, अगला प्रोडक्ट रिलीज हमारे पहले रे-बैन स्मार्ट ग्लासेज का लॉन्च होगा, जिसे हम एसिलर लक्जॉटिका के साथ पार्टनरशिप में लेकर आ रहे हैं।" उन्होंने कहा, "ग्लासेज में रे-बैन का शानदार डिजाइन और फॉर्म-फैक्टर देखने को मिलेगा और उनकी मदद से कई खास काम किए जा सकेंगे।" मार्क ने ग्लासेज में मिलने वाले किसी फीचर के बारे में जानकारी नहीं दी है और ज्यादा डीटेल्स सामने नहीं आए हैं।
ऑगमेंटेड रिएलिटी की ओर कदम बढ़ाने की कोशिश
पिछली रिपोर्ट्स में कंपनी ने बताया था कि इन ग्लासेज को एक ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) डिवाइस के तौर पर क्लासिफाइ नहीं किया जाएगा। इसके अलावा ग्लासेज में कोई इंटीग्रेटेड डिस्प्ले भी नहीं मिलेगा। जुकरबर्ग ने बेशक नए स्मार्ट ग्लासेज में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसफिकेशंस के बारे में जानकारी नहीं दी है लेकिन इतना जरूर कहा है कि यह 'भविष्य में आने वाले फुल ऑगमेंटेड रिएलिटी ग्लाजेस की ओर फेसबुक के सफर की शुरुआत' है।
फेसबुक रे-बैन स्मार्ट ग्लासेज का लॉन्च कब?
फेसबुक ने अपने स्मार्ट ग्लासेज के लॉन्च को लेकर कोई टाइमलाइन अभी शेयर नहीं किया है। मार्क ने इतना जरूर कहा है कि ये AR ग्लासेज फेसबुक के नए 'मेटावर्स' का जरूरी हिस्सा होंगे। मेटावर्स फेसबुक का मल्टी-मॉडल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म होगा, जिसमें यूजर्स खुद को डिजिटल स्पेस में 'टेलीपोर्ट' कर सोशल मीडिया फीचर्स इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने संकेत दिए कि इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए विज्ञापनों पर आधारित रेवन्यू मॉडल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
यूजर्स डाटा की मदद से दिखते रहेंगे ऐड
फेसबुक फैमिली की सभी ऐप्स (व्हाट्सऐप को छोड़कर) में यूजर्स को विज्ञापन दिखाए जाते हैं, जिनकी मदद से कंपनी की कमाई होती है। मार्क ने कहा, "ऐड्स सोशल मीडिया को लेकर हमारी रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा बने रहेंगे और हमारे मेटावर्स में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।" बता दें, यूजर्स को उनकी पसंद से जुड़े विज्ञापन दिखाने के लिए फेसबुक उनका डाटा जुटाती है, जिसे एडवर्टाइजर्स के साथ शेयर किया जाता है।
पहले ही सामने आ चुका है प्रोटोटाइप
फेसबुक अपने स्मार्ट ग्लासेज पर लंबे वक्त से काम कर रही है और इसका प्रोटोटाइप पहले भी दिख चुका है। पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी की प्रोजेक्ट एरिया रिसर्च यूनिट AR टेक्नोलॉजी वाले ऐसे ग्लासेज लाना चाहती है, जो पहनने में आरामदायक और स्टाइलिश हों। आप जानते होंगे कि इससे पहले स्नैपचैट भी AR सपोर्ट वाले ग्लासेज लॉन्च कर चुकी है लेकिन फेसबुक की टेक्नोलॉजी उनके मुकाबले बेहतर हो सकती है।